Highlights INDvsENG-भारत की फिरकी के जाल में इंग्लैंड फंसा 246 पर ढेर
इंग्लैंड की पूरी टीम पहले मैच की पहली पारी में 64.2 ओवरों में 246 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
Highlights ENGvsIND England-All-Out-Ashwin-Jadeja-Axar-Shine
हैदराबाद (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों पर ढेर कर दिया l
वही भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए है l
इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया l इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के अर्धशतक (70) रन की बदौलत इंग्लैंड ने 246 रन बनाए l
सीरीज से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की बैजबॉल रणनीति की हवा निकल गई।
इंग्लैंड की पूरी टीम पहले मैच की पहली पारी में 64.2 ओवरों में 246 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
Highlights ENGvsIND England-All-Out-Ashwin-Jadeja-Axar-Shine
पहले विकेट के लिए हुई 55 रनों की साझेदारी के बाद जो विकेट गिरना शुरू हुआ तो
रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने नाचती गेंदों से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अंग्रजों का घेरकर शिकार किया।
खौफ यह रहा कि एक बार तो कप्तान जो रूट के मैदान पर रहते हुए 50 से अधिक गेंदों तक कोई बाउंड्री ही नहीं लगी।
हालांकि, उन्होंने गिरते विकेटों के बीच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 70 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को शर्मसार होने से बचा लिया।
रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा ने 3-3, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।
इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उसके विकेट गिरते गए।
इसकी शुरुआत बेन डकेट से हुई। अश्विन ने उन्हें 35 रनों पर LBW किया।
Highlights ENGvsIND England-All-Out-Ashwin-Jadeja-Axar-Shine
अब इंग्लिश टीम पटरी से नीचे उतरती दिख रही थी। बेन फोक्स से उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका।
एक ओर जहां स्पिनरों का बोलबाला रहा तो दूसरी ओर रोहित ने बदलाव के तौर पर जसप्रीत बुमराह को गेंद पकड़ाई।
इंग्लैंड के डेब्यू स्टार टॉम हाटर्ली भारतीय स्पिनरों के आगे मोर्चा संभालते नजर आए।
उन्होंने 23 रनों के लिए 24 गेंदों का सामना किया, जबकि पारी का पहला छक्का लगाया।