Trending

Highlights T20 WC INDvsENG – इंग्लैंड को रौंदकर भारत फाइनल में

भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हराया, रोहित की टीम ने इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए फाइनल में शक्तिशाली से प्रवेश कर लिया है।

Highlights ICC T20 WC 2nd SemiFinal INDvsENG India Beat England By 68Runs to Enter Final SAvsIND RohitSharma AxarPatel Kuldeep Bumrah Suryakumar 

 जॉर्जटाउन (गयाना) : हाइलाइट्स आईसीसी टी20 वर्ल्डकप दूसरा सेमीफाइनल (Highlights ICC T20 World Cup 2nd Semi Final INDvsENG) इंग्लैंड को रौंदकर भारत की फाइनल में सुपर एंट्री l 

भारतीय टीम ने इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए फाइनल में शक्तिशाली से प्रवेश कर लिया है।

भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हराया। रोहित की कप्तानी में भारत 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है।

Live T20 WC SAvsAFG- अफ़गानिस्तान को 9 विकेट से हरा अफ्रीका शान से फाइनल में 

2014 में उसे श्रीलंका से हार मिली थी और फाइनल जीतने का सपना टूट गया था।

इस बार उसके पास अच्छा मौका है और अब उसकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका से 29 जून को होगी, जो अफगानिस्तान को हराकर पहुंची है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया विश्वकप से हुआ बाहर, अफगानों ने रचा इतिहास

टीम इंडिया ने 2007, 2014 के बाद तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है।  सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई।

मैच में कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के कम उछाल वाली पिच पर खेली गई अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया।

Highlights ICC T20 WC 2nd SemiFinal INDvsENG India Beat England By 68Runs to Enter Final SAvsIND RohitSharma AxarPatel Kuldeep Bumrah Suryakumar 

विराट कोहली (09) पारी को तेजी देने के प्रयास में फिर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित (39 गेंद) को सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 47 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला।

दोनों ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंग्रेज कप्तान जोस बटलर के आउट होने के बाद ताश के पत्ते की तरह ढह गए।

Live T20 WC SAvsAFG- अफ़गानिस्तान को 9 विकेट से हरा अफ्रीका शान से फाइनल में

इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक हैरी ब्रूक ने 25 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 23 रन बनाए।

जोफ्रा आर्चर ने आखिरी में 21 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन के खाते में 11 रन रहे। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

पूरी टीम 16.4 ओवरों में 103 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके तो बुमराह के नाम 2 विकेट रहे।

अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा।इससे पहले बारिश के कारण खेल एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ।

बीच में फिर बारिश ने बाधा डाली तब भारत का स्कोर आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

Highlights T20 WC INDvsAUS-ऑस्ट्रेलिया की लुठिया डुबोकर भारत शान से सेमीफाइनल में

Highlights ICC T20 WC 2nd SemiFinal INDvsENG India Beat England By 68Runs to Enter Final SAvsIND RohitSharma AxarPatel Kuldeep Bumrah Suryakumar 

कोहली और रोहित बल्लेबाजी के लिए उतरे, तभी स्पष्ट हो गया कि पिच धीमी थी और कम उछाल ने बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल बना दिया।

रोहित और कोहली दोनों ने पारी की शुरुआत में रीस टॉप्ले और जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदबाजी जोड़ी की गेंदों को मारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उत्सुकता दिखाने वाले कोहली ने टॉप्ले और आर्चर दोनों के खिलाफ शॉट लगाने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली।

उन्होंने आखिरकार टॉप्ले की एक फुल लेंथ गेंद को मिड विकेट पर छक्के के लिए भेजा। पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की शार्ट लेंथ गेंद पर भारत का यह सुपरस्टार दो गेंद बाद आउट हो गया।

कोहली ने ऑन साइड पर वही स्ट्रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए। इससे टूर्नामेंट में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा।

रोहित ने परिस्थितियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाया और गेंद को देर से और स्टंप के पीछे खेलने का फैसला किया।

अन्य बल्लेबाजों के लिए उदाहरण पेश करते हुए रोहित ने टॉप्ले के तीसरे ओवर में लगातार दो चौके जमाए और फिर इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर आदिल रशीद पर दबाव बनाया।

भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 46 रन बनाए। ऋषभ पंत (4) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

Highlights T20 WC INDvsBAN – भारत का सेमीफाइनल में जाना तय

सैम करन की गेंद को सही टाइम नहीं कर सके और मिडविकेट पर कैच दे बैठे। फिर रोहित और रशीद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

भारतीय कप्तान ने इस लेग स्पिनर के शुरुआती ओवर में दो चौके जमाए। सूर्यकुमार यादव 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी बारिश आ गई।

इससे खेल एक घंटे से अधिक समय तक रुका रहा। बारिश ने बल्लेबाजों की लय बिगाड़ दी और इस ब्रेक के बाद इंग्लैंड ने रशीद और लियाम लिविंगस्टोन का दोनों छोर से अच्छा इस्तेमाल किया।

Highlights ICC T20 WC 2nd SemiFinal INDvsENG India Beat England By 68Runs to Enter Final SAvsIND RohitSharma AxarPatel Kuldeep Bumrah Suryakumar 

लेकिन रोहित और सूर्यकुमार को रोक नहीं सके। करन के 13वें ओवर में भारत ने 19 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार ने दो छक्के और रोहित ने पिक-अप शॉट से छक्का लगाया

जिससे उनका लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा हुआ। इन दोनों ने 73 रन की साझेदारी निभायी जो रोहित के रशीद की गुगली पर आउट होने से टूटी।

हार्दिक पंड्या (13 गेंद पर 23 रन) ने पिच के दोनों ओर दो छक्के लगाकर पारी को आगे बढ़ाया।

शिवम दुबे से पहले उतारे गए रविंद्र जडेजा (नौ गेंद पर नाबाद 17 रन) ने आर्चर के ओवर में दो महत्वपूर्ण चौके लगाए।

Highlights T20 WC Super 8 INDvsAFG – सूर्या-बुमराह के आगे पस्त अफगानी

वहीं दुबे केवल एक गेंद खेलकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर अक्षर पटेल के छक्के ने भारत 170 के पार पहुंचा। टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार बैटिंग करते हुए 5 हजार रन पूरे किए।

रोहित के ये 5 हजार रन कप्तान के तौर पर पूरा हुआ है। ऐसा करने वाले रोहित शर्मा भारत के पांचवें खिलाड़ी बने हैं।

रोहित ने कप्तानी में यह उपलब्धि तीनों फॉर्मेट में बनाए रन के आधार पर हासिल किया है।

कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर हैं।

विराट लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने मैदान पर उतरे। कोहली ने इस दौरान तीनों फॉर्मेट में रनों की खूब बारिश की।

विराट के नाम कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए 12883 रन दर्ज है। इस मामले में वह सबसे आगे पहले स्थान पर हैं।

भारत को अपनी कप्तानी में टी20 और वनडे विश्व कप का खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने भी बल्लेबाजी में खूब कमाल किया है।

धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। धोनी ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए अच्छी कप्तानी करते थे, बल्कि बैटिंग में गेंदबाजों के लिए काल थे।

यही कारण है कि कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं।

ICC T20 WC INDvsUSA – भारत की सुपर 8 में सुपर Entry

Highlights ICC T20 WC 2nd SemiFinal INDvsENG India Beat England By 68Runs to Enter Final SAvsIND RohitSharma AxarPatel Kuldeep Bumrah Suryakumar 

धोनी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 11207 रन बनाए हैं। ​कलाई के जादूगर कहे जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन जितने अच्छे बल्लेबाज थे।

उतने ही अच्छे कप्तान भी थे। यही कारण है कि उन्होंने लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी की और खूब नाम भी कमाया

अजहरुद्दीन कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे कप्तान हैं। उन्होंने वनडे और टेस्ट को मिलाकर कुल 8905 रन बनाए हैं।

प्रिंस ऑफ कोलकाता कहे जाने वाले सौरव गांगुली भी अपनी खुंखार बैटिंग के लिए मशहूर थे।

बाएं हाथ के यह खिलाड़ी जब मैदान पर उतरते थे तो गेंदबाज सहम जाते थे। गांगुली ने टीम इंडिया की कप्तानी उस समय संभाली जब वह एक बदलाव के दौर से गुजर रही थी।

ऐसे में गांगुली ने सिर्फ अपनी कप्तानी को निखारा बल्कि बैटिंग में भी खूब कमाल किया है।

Live T20 WC SAvsAFG-रबाडा ने किया अफगानों का कबाड़ा, अफ़गानिस्तान 56 रनों पर ढेर

यही कारण है कि वह कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 7643 रन बना हैं।

Highlights ICC T20 WC 2nd SemiFinal INDvsENG India Beat England By 68Runs to Enter Final SAvsIND RohitSharma AxarPatel Kuldeep Bumrah Suryakumar 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button