breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights INDvENG 5th T20 : अंतिम मैच 36 रनों से जीत कर भारत ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की

मैन ऑफ़ द मैच - भुवनेश्वर कुमार, मैन ऑफ़ द सीरीज - विराट कोहली

Highlights INDvENG 5th T20 india beat england by 36 run

अहमदाबाद (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 (T-20) सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने जीत के साथ 3-2 से सीरीज अपने नाम की l 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया l

जवाब में  इंग्लैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी l इस तरह से भारत ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया l

इस मैच के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 2 कीमती विकेट भी अपने नाम किये l 

मैच की शुरुआत में  इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

भारत ने इंग्लैंड के फैसले को धत्ता बताते हुए मजबूत शुरुआत की l

Highlights INDvENG 5th T20 india beat england by 36 run

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहले विकेट  के लिए 94 रनों की बेहद ही महत्वपूर्ण साझेदारी की l

रोहित शर्मा ने महज 34 गेंदों में 64 रन बनायें ( 4-4, 6-5 ) l उसके बाद पिछले मैच में शानदार अर्धशतक ज़माने वाले सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l

दूसरें छोर पर कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80(4-7, 6-2) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l

वह अंत में हार्दिक पांड्या 39 (4-4,6-2) के साथ नाबाद हो पेवेलियन लौटें l

225 रनों के पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेहद ही मजबूत शुरुआत की पहला विकेट 0 पर निकलने के बाद,

जोस बटलर और डेविड मलान ने 130 रनों की महत्वपूर्ण शुरुआत साझेदारी की l

जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए महज 34 गेंदों में 52 रन बनायें l

वही डेविड मलान ने 46 गेंदों में 68 रन बनाएं पर यह जीत के लिए काफी नहीं थे l 

15वें ओवर में जब गेंद कप्तान विराट ने उन्हें सौंपी तो उन्होंने पहले बेयरस्टो (7) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया

और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर सेट बल्लेबाज डेविड मलान को बोल्ड कर दिया।

मलान ने 46 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली।

Highlights INDvENG 5th T20 india beat england by 36 run

इस दौरान वह टी-20 इंटरनैशनल में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज भी बने।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इस सीरीज में उन्होंने कुल आठ विकेट लिए।

उनके अलावा इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दो और हार्दिक पंडया तथा टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button