![Highlights INDvIRL 2nd T20 India beat Ireland by 4 runs, INDvsIRL 2nd T20 - हारकर भी दिल जीत गया आयरलैंड, अंतिम गेंद पर हुआ हार जीत का फैसला](/wp-content/uploads/2022/06/ireland-vs-india.webp)
Highlights INDvIRL 2nd T20 India beat Ireland by 4 runs
आयरलैंड/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत और आयरलैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज के दूसरें मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से हरा दिया l
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा की सेंचुरी और संजू सेमसन की 77 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 225 रन बनायें l
जवाब में आयरलैंड ने शानदार धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को काफी रोमांचित कर दिया l
पर अंत में वह 4 रनों से मुकाबला हार गयी l पर हारकर भी आयरलैंड ने भारत को मजबूत चुनौती दी l
सीरीज के पहले मुकाबले में भी भारत ने आयरलैंड को हराया था l
Wednesday Thoughts:अगर मनचाही बात हो जाए तो अच्छा है,ना हो तो और…
भारत के बल्लेबाज हुड्डा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए।
उन्होंने 57 गेंद में 104 रन बनाए जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल थे।
संजू सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन की पारी खेली।
सैमसन को रूतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण इस मैच में मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया।
Highlights INDvIRL 2nd T20 India beat Ireland by 4 runs
हुड्डा और सैमसन दोनों ने अपनी पारियों में दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए।
टाटा समूह में सबसे बड़ी हिसेद्दारी व पद्मभूषण पालोनजी मिस्त्री का 93 साल की उम्र में निधन
भारत की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही और ईशान किशन तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
तीसरे ओवर में मार्क एडेयर की गेंद पर विकेट के पीछे लोरकान टकर को कैच थमाकर उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
इसके बाद हुड्डा और सैमसन ने 85 गेंद में 176 रन की साझेदारी करके भारत के विशाल स्कोर की नींव रखी।
आयरलैंड के लिए कप्तान एंडी बालबर्नी ने 37 गेंद में 60, पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंद में 40,
हैरी टेक्टर ने 28 गेंद में 39 और जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए।
Breaking News-बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग, 30 जून को हो सकती है फ्लोर टेस्टिंग
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सौंपा,
जब आयरलैंड को 17 रन की जरूरत थी और मलिक कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे।