Highlights पर्थ टेस्ट – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी मात, बुमराह-यशस्वी-विराट जीत के हीरो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट मैच की सीरीज में पहले टेस्ट में 295 रनों के भारी अंतर से हरा दिया.
Highlights INDvsAUS 1st Test – India Beat Australia By 295 Runs Jasprit Bumrah
पर्थ (समयधारा) : भारत ने न्यूजीलैंड में टेस्ट में मिली हार से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहले ही टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया l
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट मैच की सीरीज में पहले टेस्ट में 295 रनों के भारी अंतर से हरा दिया l
भारत ने पहली इनिंग में 150 रन ही बनाये थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी 104 रन ही बना सकी,
पर दूसरी इनिंग में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल के शानदार शतक और फिर विराट कोहली की शानदार सेंचुरी से भारत ने दूसरी इनिंग में 487 रनों पर पारी घोषित कर दी l
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रनों पर ही ढेर हो गयी l प्लेयर ऑफ़ द मैच जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने पूरे मैच में 8 विकेट चटकाए l
INDvsNZ 1st Test Day-2 : कागज़ पर शेर मैदान में हुई ढेर, टीम इंडिया बैकफुट पर, IND 46 – NZ 180/32
यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया अपने इस मैदान पर कोई टेस्ट हारी है। भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले ऐसी जीत भारत को नहीं मिली थी। इससे पहले 1977 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनों से हराया था,
जबकि ओवरऑल यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मोहाली में भारत ने 2008 में 320 रनों से शर्मनाक हार दी थी।
इस तरह से भारतीय टीम अब सीरीज में 7वें आसमान पर है। मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने सुबह के सत्र में,
Highlights INDvsAUS 1st Test – India Beat Australia By 295 Runs Jasprit Bumrah
शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा,
जिससे भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 104 रन तक पांच विकेट गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए,
Highlights INDvsNZ-भारत ने दूसरें टेस्ट के साथ सीरीज भी गवाई, टीम इंडिया फिर नाकाम, एक गलती पड़ी भारी
और आईपीएल की नीलामी में 27 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका।
पिछले कुछ समय से भारत को लगातार परेशान करते आ रहे ट्रैविस हेड (89 रन, 101 गेंद और 8 चौके) और स्मिथ (17) ने पांचवें विकेट के लिए कुछ रन जोड़कर जरूर भारत को परेशान किया,
लेकिन लंच के बाद भारत ने हेड को जल्दी चलता कर दिया। हेड हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं चूक रहे।
हेड ने सिराज की गेंद को विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चार रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
स्मिथ ने सिराज की अच्छी लेंथ से मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया।
स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो मेजबान टीम ने चिंता का विषय है।
आखिरी विकेट एलेक्स कैरी के रूप में गिरा, जिन्हें 36 रनों के निजी स्कोर पर हर्षित राणा ने आउट किया।
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिर बने पिता, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
(इनपुट एजेंसी से भी)