breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights INDvsBAN-रिकार्ड्स की बारिश के साथ भारत ने T-20 सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा

इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी 20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने रिकॉर्ड 133 रनों से जीत दर्ज की.

Highlights INDvsBAN 3rd T20i India Beat Bangladesh By 133 Runs Won Series By 3-0

हैदराबाद (समयधारा) :   के बीच जारी तीन T20 सीरीज में टीम इंडिया ने रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी l 

इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी 20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने रिकॉर्ड 133 रनों से जीत दर्ज की l 

इस जीत के साथ ही भारत ने T-20 सीरीज पर 3-0 से  कब्जा जमा लिया l 

भारत के लिए मैच के हीरो रहे शतकवीर संजू सैमसन, तूफानी बैटिंग करने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव और पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले युवा मंयक यादव।

इससे पहले संजू सैमसन के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 297 रन बनाए,

जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है, जबकि किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशनल का सबसे बड़ा स्कोर है।

Sunday Thoughts-खुद को समय जरुर दे आपकी पहली जरुरत आप खुद है…

भारत ने अफगानिस्तान द्वारा 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाये गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा।

इससे पहले टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन था जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था।

Highlights INDvsBAN 3rd T20i India Beat Bangladesh By 133 Runs Won Series By 3-0

सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 111 रन बना,, जो रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है।

Breaking-बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (चार) जल्दी आउट हो गए। तंजीम हसन की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया।

इसके बाद सैमसन और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला। सैमसन ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को दूसरे ही ओवर में लगातार चार चौके जड़े।

Highlights INDvsBAN 3rd T20i India Beat Bangladesh By 133 Runs Won Series By 3-0

अगले 10.3 ओवर में दर्शकों को दशहरे के दिन बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली। दसवें ओवर में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को सैमसन ने लगातार पांच छक्के लगाए।

इसके अलावा तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान को बैकफुट पर जाकर छक्का जड़ा।

सैमसन ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को चौका लगाकर पूरा किया।

BiggBoss के घर से हुआ पहला एविक्शन..!! नाम जानकर दंग रह जायेंगे आप

सूर्यकुमार ने तंजीम को तीन चौके और एक छक्का लगाकर 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

सैमसन को मुस्तफिजूर ने बाउंसर पर आउट किया जबकि सूर्यकुमार को महमूदुल्लाह ने आखिरी टी20 शिकार बनाया।

आखिर में हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद में 47 और रियान पराग ने 13 गेंद में 34 रन बनाये।

दोनों ने चौथे विकेट के लिये 70 रन जोड़कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

बांग्लादेश की टीम जवाब में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 32 रन देकर दो और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्र्दय ने 42 गेंद में 63 और लिटन दास ने 25 गेंद में 42 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके।

अंदर की खबर..! यह शेयर कर देगा आपका पैसा दोगुना..चौगुना या कई गुना…! जल्द करें निवेश

Highlights INDvsBAN 3rd T20i India Beat Bangladesh By 133 Runs Won Series By 3-0

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button