Highlights INDvENG Day2 : अश्विन के पंजे में फंसा इंग्लैंड, 134 रनों पर ढेर
भारत को पहली पारी में 249 रनों बढ़त, दूसरी पारी में 54 रन एक विकेट के नुकसान पर
highlights indvseng 2nd test match day 2 : england 2nd innings 54 for 1wickets india lead by 249 run
चेन्नई (समयधारा) Highlights INDvENG Day2 : अश्विन के पंजे में फंसा इंग्लैंड, 134 रनों पर ढेर l
भारत को पहली पारी में 249 रनों बढ़त l भारत ने अभी तक दूसरी पारी में 54 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए l
भारत की और से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट व अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को 2-2 सफलता मिली l वही सिराज को 1 सफलता हाथ लगी l
भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लियें l
पहली पारी में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 25 रन बना क्रीज पर टीके हुए है l
उनका साथ 7 रन बना चेतेश्वर पुजारा दे रहे है l
इससे पहले,
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरें टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया l
पहले दिन भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l
भारत के पहले तीन विकेट जल्द ही चलते बने l कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल जहा बिना खाता खोलें ही चलते बने l
वही पुजारा भी 21 रन बनाकर चलते बने l highlights indvseng 2nd test match day 2
शुरुआती विकेट गिरने के बाद मुंबइकर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए टीम को उबार लिया।
हालांकि, रोहित जहां डबल सेंचुरी चूके तो रहाणे शतक बनाने में असफल रहे।
दिन का पहला और दूसरा सत्र पूरी तरह रोहित और रहाणे के नाम रहा और इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया।
रोहित शर्मा के शतक (161) व आजिंक्य रहाणे के अर्द्धशतक (67) ने टीम को पहले दिन 300 रन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया l
स्टंप्स के समय डेब्यू स्टार अक्षर पटेल 5 अैर ऋषभ पंत 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रोहित के करियर का यह सातवां शतक है और उन्होंने अपने सभी सात शतक भारत में ही जड़े हैं।
रोहित के नाम देश में सात शतक जड़ने का रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था,
जिन्होंने छह शतक देश में लगाने के बाद विदेश में अपना पहला शतक लगाया था। रोहित ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।
अब उन्होंने नौ पारियों, 15 महीने के बाद पहला शतक लगाया है। चेन्नै में यह उनका पहला शतक है। highlights indvseng 2nd test match day 2
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘रोहित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
यह ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में काफी बेहतरीन शतक है। अब रोहित इसे और बड़ी पारी में तब्दील करें।’
टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘रोहित की शानदार पारी। बेहतरीन शतक।’