breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 3rd T-20 : इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

मैन ऑफ़ द मैच बटलर के तूफानी अर्धशतक से इंग्लैंड ने भारत को आसानी से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे

Highlights INDvsENG 3rd T-20 ENGLAND BEAT INDIA BY 8 WICKETS

अहमदाबाद (समयधारा)  : इंग्लैंड ने तीसरे इंटरनेशनल टी20 में भारत को 8 विकेटों से हरा दिया l 

मैन ऑफ़ द मैच बटलर के तूफानी अर्धशतक से इंग्लैंड ने भारत को आसानी से हराया, इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से  आगे हो गया l 

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को आमंत्रित किया l

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के नाबाद 77 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में इंग्लैंड ने विस्फोटक ओपनर जोश बटलर (नाबाद 83, 52 गेंद, 5 चौके और 4 छक्के) की हाफ सेंचुरी,

व जॉनी बेयरस्टो के 28 गेंदों में नाबाद 40 रन की तूफानी पारी के दम पर मैच एकतरफा अंदाज में जीत लिया। 

Highlights INDvsENG 3rd T-20 ENGLAND BEAT INDIA BY 8 WICKETS

मैच की शुरुआत में कप्तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 156 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

मार्क वुड (31 रन पर तीन विकेट) और क्रिस जोर्डन (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने भारत 15 ओवर में 87 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में था 

लेकिन कोहली (नाबाद 77) और हार्दिक पंड्या (17) की पारियों की बदौलत टीम अंतिम पांच ओवर में 69 रन जोड़ने में सफल रही।

ऋषभ पंत ने भी 25 रन का योगदान दिया। के एल राहुल एक बार फिर फेल हो गए और वह फिर शून्य पर आउट हो गए l 

पारी का पहला चौका चौथे ओवर में लगा जब आर्चर की गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर चार रन के लिए चली गई। Highlights INDvsENG 3rd T-20 ENGLAND BEAT INDIA BY 8 WICKETS

रोहित ने वुड के अगले ओवर में चौका भी जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आर्चर को आसान कैच दे बैठे।

उन्होंने 15 रन बनाए। कोहली ने वुड पर चौके के साथ खाता खोला, 

लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ईशान किशन चार रन बनाने के बाद जोर्डन की गेंद को हवा में लहरा गए और विकेटकीपर जोश बटलर ने आसान कैच लपका।

भारतीय टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 24 रन ही बना सकी।

कोहली ने 16वें ओवर में आर्चर पर चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया।

इसी ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा हुआ। कोहली ने अगले ओवर में जोर्डन पर छक्के और चौके के साथ 37 गेंद में 27वां अर्धशतक पूरा किया, 

और फिर वुड को निशाना बनाते हुए उन पर लगातार दो छक्के और एक चौका मारा। Highlights INDvsENG 3rd T-20 ENGLAND BEAT INDIA BY 8 WICKETS

पंड्या ने भी अगले ओवर में आर्चर पर छक्का जड़ा जबकि कोहली ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

157 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर की शानदार पारी से बड़ी आसानी से लक्ष्य को पा लिया l 

बटलर ने डेविड मलान (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58

और जॉनी बेयरस्टॉ (28 गेंद में नाबाद 40, पांच चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अटूट साझेदारी भी की।

Highlights INDvsENG 3rd T-20 ENGLAND BEAT INDIA BY 8 WICKETS

इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी

और इस बार चहल ने शार्दुल की गेंद पर बेयरस्टॉ का कैच टपकाकर भारत की वापसी की किसी भी उम्मीद पर पानी फेर दिया।

बेयरस्टॉ ने शार्दुल पर लगातार दो चौकों के साथ इंग्लैंड को जीत दिलाई।

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button