
Highlights INDvsENG 3rd Test India Beat England By 434 Run
गुजरात/राजकोट (समयधारा) : भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों के भारी अंतर से हरा दिया l
रविंद्र जडेजा की दूसरे पारी में पांच विकेट और यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक से भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हराया।
मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 557 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 122 रन के स्कोर पर सिमट गई।
पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया,
टीम इंडिया के लिए लगातार दो टेस्ट में दो दोहरा शतक ठोक कर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Double Century vs ENG) ने अपनी काबिलियत से सबको रूबरू करने का काम किया हैl
इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में दोहरे शतक के बाद तीसरे टेस्ट में भी दोहरा शतक जड़ विश्व क्रिकेट को हक्का बक्का कर दियाl
स्पिनर रवींद्र जड़ेजा के पांच विकेट और कप्तान रोहित शर्मा, शुबमन गिल, दोहरे शतकधारी यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान की शानदार पारियों ने इंग्लैंड के ‘बज़बॉल’ ब्रांड क्रिकेट को टीम इंडिया के सामने घूटने टेकने पर कर दिया और तीसरे मैच में 434 रनों से हार गईl
मैच की बात करें तो 557 रन का पीछा करते हुए ‘थ्री लायंस’ 39l4 में सिर्फ 122 रन पर ढेर हो गई और 434 रन से मैच हार गईl
रवींद्र जड़ेजा ने 41 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट लिएl रविचंद्रन अश्विन और जसप्रित बुमरा ने एक-एक विकेट लियाl
Highlights INDvsENG 3rd Test India Beat England By 434 Run
जीत के साथ ही भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 23-25 के प्वाइंट्स टेबल ( WTC Points Table) में बड़ा फायदा मिला हैl
अब भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैl बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़कर दूसरा नंबर WTC Points Table में हासिल करने में सफलता पाई हैl वहीं, WTC Points Table में इस समय नंबर वन पर न्यूजीलैंड की टीम हैl
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट और तीसरे टेस्ट में हराया हैl वहीं, राजकोट टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 59l52 हो गया हैl भारतीय टीम के 7 मैच में कुल 50 अंक हैं तो वहीं,
ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 मैच में से 6 मैचों जीत हासिल करने के बाद 66 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैl
पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम हैl कीवी टीम का जीत प्रतिशत 75 है, जिसके कारण ही यह टीम इस समय नंबर वन पर बनी हुई हैl
इसके अलावा इंग्लैंड को मिली हार ने उनके लिए आगे के रास्ते मुश्किल कर दिए हैंl इंग्लैंड की टीम को एक अंक का नुकसान पहुंचा हैl
इंग्लैंड टीम WTC Points Table में इस समय अब आठवें स्थान पर मौजूद हैंl वहीं, सबसे नीचे यानी नौवें नंबर पर इस समय श्रीलंकाई टीम हैl
Highlights INDvsENG 3rd Test India Beat England By 434 Run
(इनपुट एजेंसी से भी)