Highlights INDvsWI 1st T20 – भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया
कप्तान रोहित शर्मा ने धुआधार 40 रन वही ईशान किशन 35, सूर्यकुमार यादव 34, वेंकटेश अय्यर 24, भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली 17, ऋषभ पंत ने 8 रनों का योगदान दिया l
Highlights indvswi 1st t20i india beat westindies by 6 wickets
ईडन गार्डन (कोलकाता) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 सीरीज की शुरुआत आज हो गयीl
भारत ने पहले टी20 में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया l मैन ऑफ़ द मैच रवि बिश्नोई को को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मिला l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l वेस्ट इंडीज ने पहेल बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनायें l
जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना आसानी से मैच अपने नाम कर लिया l
भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा ने धुआधार 40 रन वही ईशान किशन 35, सूर्यकुमार यादव 34,
वेंकटेश अय्यर 24, भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली 17, ऋषभ पंत ने 8 रनों का योगदान दिया l
मैच की शुरुआत वेस्टइंडीज की बेहद ही खराब रही उसने अपना पहला विकेट 4 रन पर ही खो दिया l
फिर आईपीएल में महंगे दाम पर बिके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 63 रन की आक्रामक पारी खेली l
वेस्टइंडीज को संकट से निकालते हुए पूरण ने अपनी टीम वेस्ट इंडीज का score 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया।
गौरतलब है कि पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा।
उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाये।
Highlights indvswi 1st t20i india beat westindies by 6 wickets
वेस्टइंडीज के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में 85 रन ही बनाये थे और मौजूदा दौरे पर तीन वनडे में 18 , 9 और 34 रन ही बना सके।
वह फिटनेस कारणों से आखिरी दो वनडे नहीं खेल सके थे।
मेरी मानो तो देश के हर नागरिक को स्लैप डे मनाना चाहिए..! जानियें क्यों.?
मेरी मानो तो देश के हर नागरिक को स्लैप डे मनाना चाहिए..! जानियें क्यों.?
जोधपुर के गुगली गेंदबाज बिश्नोई ने अपने पदार्पण मैच को यादगार बनाते हुए चार ओवर में 17 रन देकर रोस्टन चेस (4) और रोवमैन पॉवेल (2) के विकेट लिये।
तूफानी बैटिंग कर रहे रोहित हालांकि थोड़ा अनलकी रहे। सीमा रेखा के बाहर जा रही 8वें ओवर की तीसरी गेंद को स्मिथ ने बड़ी सफाई से कैच किया और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा।
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि कब है? जानें व्रत-पूजा का शुभ मुहूर्त,विधि,महत्व
उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।