breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights INDvsWI 1st T20 – भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया

कप्तान रोहित शर्मा ने धुआधार 40 रन वही ईशान किशन 35, सूर्यकुमार यादव 34, वेंकटेश अय्यर 24, भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली  17, ऋषभ पंत ने 8 रनों का योगदान दिया l   

Highlights indvswi 1st t20i india beat westindies by 6 wickets

ईडन गार्डन (कोलकाता) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 सीरीज की शुरुआत आज हो गयीl

भारत ने पहले टी20 में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया l मैन ऑफ़ द मैच रवि बिश्नोई को  को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मिला l 

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l वेस्ट इंडीज ने पहेल बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनायें l

जानें क्या है ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया(OSA),जिसके कारण बप्पी लाहिड़ी का हुआ निधन,ये है लक्षण,कारण और इलाज

जानें क्या है ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया(OSA),जिसके कारण बप्पी लाहिड़ी का हुआ निधन,ये है लक्षण,कारण और इलाज

जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना आसानी से मैच अपने नाम कर लिया l 

भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा ने धुआधार 40 रन वही ईशान किशन 35, सूर्यकुमार यादव 34,

वेंकटेश अय्यर 24, भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली  17, ऋषभ पंत ने 8 रनों का योगदान दिया l   

मैच की शुरुआत वेस्टइंडीज की बेहद ही खराब रही उसने अपना पहला विकेट 4 रन पर ही खो दिया l

फिर  आईपीएल में महंगे दाम पर बिके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 63 रन की आक्रामक पारी खेली l 

वेस्टइंडीज को संकट से निकालते हुए पूरण ने अपनी टीम वेस्ट इंडीज का score 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया।

गौरतलब है कि पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा।

उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाये। 

सामने आया भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला! 28 बैंकों के साथ ABG Shipyard ने की 23,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी,जानें कैसे

सामने आया भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला! 28 बैंकों के साथ ABG Shipyard ने की 23,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी,जानें कैसे

Highlights indvswi 1st t20i india beat westindies by 6 wickets

वेस्टइंडीज के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में 85 रन ही बनाये थे और मौजूदा दौरे पर तीन वनडे में 18 , 9 और 34 रन ही बना सके।

 
लेकिन पूरन ने आखिरी पांच ओवर में 61 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
 
फिट होकर लौटे कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाये।
 

वह फिटनेस कारणों से आखिरी दो वनडे नहीं खेल सके थे। 

मेरी मानो तो देश के हर नागरिक को स्लैप डे मनाना चाहिए..! जानियें क्यों.?

मेरी मानो तो देश के हर नागरिक को स्लैप डे मनाना चाहिए..! जानियें क्यों.?

जोधपुर के गुगली गेंदबाज बिश्नोई ने अपने पदार्पण मैच को यादगार बनाते हुए चार ओवर में 17 रन देकर रोस्टन चेस (4) और रोवमैन पॉवेल (2) के विकेट लिये।

 
भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में ब्रेंडन किंग (4) को आउट किया। काइल मायर्स ने पूरन के साथ पारी को संभाला और स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक ले गए।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने विध्वंस की शुरुआत दी।
 
Highlights indvswi 1st t20i india beat westindies by 6 wickets
 
उन्होंने दूसरे ओवर में शिफर्ड को छक्का लगाकर बाउंड्री की जो शुरुआत की तो अन्य गेंदबाजों की भी जमकर खबर ली।
 
शेल्डन कॉटरेल को चौका जड़ने के बाद ओडियन स्मिथ को 2 दौके और 2 छक्के उड़ाए। स्मिथ के इस ओवर में कुल 22 रन बने।
 

तूफानी बैटिंग कर रहे रोहित हालांकि थोड़ा अनलकी रहे। सीमा रेखा के बाहर जा रही 8वें ओवर की तीसरी गेंद को स्मिथ ने बड़ी सफाई से कैच किया और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा।

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि कब है? जानें व्रत-पूजा का शुभ मुहूर्त,विधि,महत्व

उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

इसके बाद ईशान किशन (42 गेंद, 35 रन) और विराट कोहली (13 गेंद, 17 रन) का विकेट भी गिर गया।
ईशान को रोस्टन चेज ने चलता किया तो कोहली को फैबियन एलेन ने आउट किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button