Highlights INDvsWI 2nd ODI-प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी, भारत ने सीरीज में ली अजेय बढ़त
India vs Westindies : भारत ने दूसरें वन डे में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हरा सीरीज में ली 2-0 से अजेय बढ़त
Highlights INDvsWI 2nd-ODI india-beat-westindies-by-44-runs
अहमदाबाद (समयधारा) : प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी, भारत ने सीरीज में ली अजेय बढ़त l
India vs Westindies : भारत ने दूसरें वन डे में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हरा सीरीज में ली 2-0 से अजेय बढ़त l
मैन ऑफ़ द मैच प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna 12/4) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur 41/2) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को 44 रनों से हराया।
INDvsWI 2nd ODI – भारत ने दिया वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य, WI-32/1(7.3)
INDvsWI 2nd ODI – भारत ने दिया वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य, WI-32/1(7.3)
इसके साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना ली है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए।
टीम अपने ही अंदाज में ‘तू चल में आया’ की तर्ज पर लगातार विकेट गंवाती रही और 46 ओवरों में सभी विकेट खोकर 193 रन बना सकी।
ओडियन स्मिथ (20 गेंद, 24 रन, 2 छक्के, एक चौका) ने कुछ देर जरूर भारत को परेशानी में डाला,
लेकिन इससे रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा। जवाब में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उनहोंने ब्रेंडन किंग को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
उन्होंने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्का की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद प्रसिद्ध ने डैरेन ब्रावो को 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।
देश के शेयर बाजार में गिरावट का भूकंप, निवेशकों के 6,00,00,00,00,00,000(6-लाख करोड़ रुपये स्वाहा)
इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए एक छोर संभाले रखने वाले शाई होप को युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव के हाथों
कैच आउट कराते हुए भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 54 गेंदों में 3 चौके की मदद से 27 बनाए।
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन और पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले होल्डर होल्ड भी सस्ते में आउट हो गए।
पूरन (9) को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध 5 ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं। होल्डर शार्दुल का शिकार बने।
ओवर ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 76 रन पर 5 विकेट।
इससे पहले,
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरें एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनायें l
भारत की और से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 64 रन बनायें वही के एल राहुल महज एक रन से अर्धशतक बनने से चुक गए और वह 49 रन बनाकर आउट हुए l
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
Jokes : हरियाणा के ताऊ का छोरे को करारा जवाब
उसका यह फैसला सही भी साबित हुआ जब उसने भारतीय विस्फोटक कप्तान रोहित शर्मा को 5 रन पर चलता कर दिया l
Live-Score INDvsWI 2nd-ODI india-score-237-runs
बाद में भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया l पर जल्द ही पंत (18) और कोहली (18) भी चलते बने l
पर चौथे विकेट के लिए के एल राहुल (49) और सूर्य कुमार यादव (64) ने 91 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला l
इसके बाद भारतीय पारी के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गए और भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया l
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 657 अंक ऊपर बंद
वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 238 रनों की जरुरत है l भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया था l
उस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार 4 वीकेट लेकर वेस्ट इंडीज को जल्दी चलता कर दिया l
अब इस मैच में भी जीत का सारा दारोमदार अब भारतीय गेंदबाजों के हाथ में है l
दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन इस प्राकर है l Live-Score INDvsWI 2nd-ODI india-score-237-runs
Happy Chocolate Day Shayaris : इन शायराना अंदाज से चॉकलेट डे का मजा लिजियें
भारतीय टीम :
Rohit Sharma (c), KL Rahul, Virat Kohli, Rishabh Pant (wk), Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Washington Sundar, Shardul Thakur, Mohammed Siraj, Yuzvendra Chahal, Prasidh Krishna
वेस्टइंडीज टीम :
Shai Hope (wk), Brandon King, Shamarh Brooks, Darren Bravo, Nicholas Pooran (c), Jason Holder, Odean Smith, Akeal Hosein, Fabian Allen, Alzarri Joseph, Kemar Roach
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरें एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनायें l
भारत की और से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 64 रन बनायें वही के एल राहुल महज एक रन से अर्धशतक बनने से चुक गए और वह 49 रन बनाकर आउट हुए l
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
Jokes : हरियाणा के ताऊ का छोरे को करारा जवाब
उसका यह फैसला सही भी साबित हुआ जब उसने भारतीय विस्फोटक कप्तान रोहित शर्मा को 5 रन पर चलता कर दिया l
Live-Score INDvsWI 2nd-ODI india-score-237-runs
बाद में भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया l पर जल्द ही पंत (18) और कोहली (18) भी चलते बने l
पर चौथे विकेट के लिए के एल राहुल (49) और सूर्य कुमार यादव (64) ने 91 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला l
इसके बाद भारतीय पारी के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गए और भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया l
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 657 अंक ऊपर बंद
वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 238 रनों की जरुरत है l भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया था l
उस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार 4 वीकेट लेकर वेस्ट इंडीज को जल्दी चलता कर दिया l
अब इस मैच में भी जीत का सारा दारोमदार अब भारतीय गेंदबाजों के हाथ में है l
दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन इस प्राकर है l Live-Score INDvsWI 2nd-ODI india-score-237-runs
Happy Chocolate Day Shayaris : इन शायराना अंदाज से चॉकलेट डे का मजा लिजियें
भारतीय टीम :
Rohit Sharma (c), KL Rahul, Virat Kohli, Rishabh Pant (wk), Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Washington Sundar, Shardul Thakur, Mohammed Siraj, Yuzvendra Chahal, Prasidh Krishna
वेस्टइंडीज टीम :
Shai Hope (wk), Brandon King, Shamarh Brooks, Darren Bravo, Nicholas Pooran (c), Jason Holder, Odean Smith, Akeal Hosein, Fabian Allen, Alzarri Joseph, Kemar Roach