क्रिकेट

Highlights KKRvSRH : रोमांचक मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

IPL 2021 : हैदराबाद को हरा कोलकाता ने प्ले ऑफ की तरफ मजबूती से बढ़ाया कदम.

Share

Highlights KKRvSRH : kolkata beat hyderabad by 6 wickets

दुबई (समयधारा) : आईपीएल के 49वें मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया l 

इस जीत के साथ ही पंजाब का प्ले ऑफ में जाने का सपना टूट गया l वही हैदराबाद तो पहले से ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर है l 

हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पहले बल्लेबाजी कर SRH ने 115 रन का बेहद ही कम स्कोर बनाया l 

जवाब में कोलकाता ने अंतिम ओवर में मैच 6 विकेट से अपने नाम किया l शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला l 

मैच की शुरुआत में हैदराबाद ने टॉस जीत बल्लेबाजी करने का जो फैसला किया वह उसके लिए अच्छा नहीं साबित हुआ l

मैच के पहले ही ओवर में हैदराबाद को झटका लगा फिर स्लो रन रेट ने मैच में कोलकाता की पकड़ मजबूत कर ली l

हैदराबाद की टीम  10 ओवर में 50 रन तक ही पहुँच सकी और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से वह दबाव में दिखी l

अंत में निर्धारित 20 ओवर में हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनायें l 

कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की l कोलकाता की और से Southee, Shivam Mavi, Chakaravarthy ने 2-2 विकेट लिएl  वही सकीब क एक सफलता मिली l 

116 रनों का पीछा करने उतरी कोलकात ने काफी सधी हुई शुरुआत की l जिसकी वजह से उसकी नेट रन रेट भी काफी कम हुई l

मैच के हीरो शुभमन गिल ने आकर कोलकाता को बड़ा बस्ट दिया जिस वजह से कोलकाता ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया l 

इस मैच तक अंक तालिका (Points Table) इस प्रकार है l 

  1. Chennai Super Kings मैच 12 जीत 9 हार 3 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.829
  2. Delhi Capitals  मैच 12 जीत 9 हार 3 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.551
  3. Royal Challengers Bangalore मैच 12 जीत 7 हार 4 पॉइंट्स 16 नेटरनरेट -0.157
  4. Kolkata Knight Riders मैच 13 जीत 6 हार 7 पॉइंट्स 12 नेटरनरेट +0.294
  5. Punjab Kings मैच 13 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.241
  6. Rajasthan Royals मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.337
  7. Mumbai Indians  मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.453
  8. Sunrisers Hyderabad मैच 12 जीत 2 हार 10 पॉइंट्स 4 नेटरनरेट -0.475
Vinod Jain