Highlights INDvsRSA – साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया
ICC Men's T20 World Cup 2022 RSAvsIND-प्लेयर ऑफ़ द मैच Lungi Ngidi की शानदार गेंदबाजी से अफ्रीका ने भारत को हराया
Highlights Men’s T20 World Cup 2022 SAvsIND southafrica beat india by 5 wickets
पर्थ (समयधारा) : भारत और अफ्रीका के बीच जारी वर्ल्ड कप के एक मुकाबलें में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से मात दे दी l
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनायें l
जवाब में अफ्रीका ने 19.4 over में 137 रन बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम किया l
Lungi Ngidi को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l
Live INDvsRSA- सूर्यकुमार के 68 रन से भारत ने दिया 134 रनों का लक्ष्य, अफ्रीका के 7 रन पर 2 विकेट
Live INDvsRSA- सूर्यकुमार के 68 रन से भारत ने दिया 134 रनों का लक्ष्य, अफ्रीका के 7 रन पर 2 विकेट
आईसीसी पुरूष टी 20 विश्वकप ( ICC Men’s T20 World Cup 2022 ) में भारत और अफ्रीका के बीच मुकाबला जारी है l
अफ्रीका ने मात्र 8 रन पर 2 विकेट चटका दिए l अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में अफ्रीका के दो विकेट ले लिए l
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनायें l भारत की और से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 68 रन बनायें l
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई l
इससे पहले,
खबर लिखे जाने तक भारत ने 100 रन बना लियें l भारत ने अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट 50 रन के अन्दर गँवा दिएl
Highlights ZIMvPAK-भारत से हार का सदमा, जिम्बाब्वे से भी हारा पाक
इस समय क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (39*) और दिनेश कार्तिक (04*) रन बनाकर खेल रहे हैl
भारत के ओपनर के एल राहुल लगातार तीसरे मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके l आज फिर वह 9 रन बनाकर आउट हो गए l
कप्तान रोहित शर्मा 15 रन तो वही विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए l
Highlights Men’s T20 World Cup 2022 SAvsIND southafrica beat india by 5 wickets
Highlights INDvsNED-नीदरलैंड को 56 रनों से हरा भारत ने दूसरी जीत दर्ज की
अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिली पर वह भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके और वह भी 0 रन पर आउट हो गए l
शानदार फार्म में चल रहे हार्दिक पांड्या भी 2 रन बनाकर चलते बने l
बात करें के एल राहुल के बारें में तो वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था। यहां नसीम शाह ने सिर्फ 4 रन पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी।
नीदरलैंड्स के खिलाफ गुरुवार को हुए दूसरे मैच में उनके बल्ले से 9 रन निकले थे,
जब तीसरे ओवर में मीडियम पेसर पॉल वान मीकेरेन की अंदर आती गेंद पर राहुल गच्चा खा बैठे थे।
अब दुनिया की सबसे तेज और उछाल भरी माने जाने वाली पिच पर वह 9 रन बनाकर आउट हुए। यानी तीन मैच में राहुल सिर्फ 22 रन ही बना पाए।
Highlights INDvsPAK-पाक को 4 विकेट से हरा भारतीय खिलाड़ियों ने देशवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट