breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights NZvsIND 1st T20i – न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के पहले टी20 मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

Highlights NZvsIND 1st T20i newzealand beat india by 21 runs player of the match Daryl Mitchell

रांची (समयधारा) : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दियाl

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लियाl न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में   6 विकेट के नुक्सान पर 176 रन बनायें l

जवाब में  भारत ने 20 ओवर में 155 रन ही बना पायी l इस तरह से न्यूज़ीलैण्ड ने यह मैच 21 रनों से अपने नाम कर लिया l Daryl Mitchell को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l

भारत की और से वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट के अलावा शानदार अर्धशतक भी जड़ाl 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज रांची में खेला जा रहा है l

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है l न्यूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 73 रन बनायें l

भारत की और से वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिएl  न्यूज़ीलैण्ड की और से फिन एलन ने 35 रन बनायें l

इससे पहले करीब चार ओवर के खेल में न्यूज़ीलैण्ड ने शानदार शुरुआत करते हुए 37 रन बना डाले l

न्यू जीलैंड का पहला और दूसरा विकेट एक ही ओवर में गिरा l पांचवें ओवर की दूसरी और छठी गेंद पर न्यूज़ीलैण्ड के दो बल्लेबाज चलते बने l 

इससे पहले, 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली खेली जानी जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है।

ऐसे में आइए जानते हैं टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।

Highlights NZvsIND 1st T20i newzealand beat india by 21 runs player of the match Daryl Mitchell

कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा।
पहले टी20 मैच की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट से होगी। वहीं 7 बजे टॉस किया जाएगा।
Live INDvsNZ 1st T20i india won the toss elected to bowl first newzealand 73 for 2 
न्यूजीलैंड की टीम- मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

भारतीय टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button