
Highlights NZvsIND – Newzealand beat india by 8 wickets
दुबई (समयधारा) : टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) – भारत की लगातार दूसरी हार l
इस हार के साथ ही भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया l न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया l
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
भारत को 20 ओवर में मात्र 110 रनों पर रोक उसने मैच को पहले ही अपनी तरफ मोड़ दिया l
बाद में 2 विकेट खोकर उसने आसानी से मैच जीत लिया l मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब Ish Sodhi को मिला l
Live Score INDvsNZ : भारत की पारी लड़खड़ाई सिर्फ बनायें 110 रन
Live Score INDvsNZ : भारत की पारी लड़खड़ाई सिर्फ बनायें 110 रन
इससे पहले,
टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर मुश्किल में है l
Highlights NZvsIND – Newzealand beat india by 8 wickets
न्यूज़ीलैंड के साथ जारी मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 110 रन बनायें l
भारत के दिग्गज वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज आज न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायें l
भारत ने आज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की l
पर ईशान किशन, के एल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली आदि बल्लेबाज एक-एक करके जल्द चलते बने l
भारत को अगर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे यह मैच हर हाल में जितना होगा l
जो काफी मुश्किल लग रहे है l मरमर कर मुश्किल हालात में हार्दिक और जडेजा की छोटी पारियों के बदौलत भारत 100 के पार पहुंची है l भारत ने 110 रन बनायें l
भारत में पाकिस्तान की जीत पर फूटे पटाखे! बौखलाएं सहवाग-गंभीर,मचा घमासान
न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l उसका यह फैसला सही साबित हुआ l
उसने किसी भी भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया l 70 रन के score पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गयी थी l
अब भारत की जीत उसके गेंदबाजों के सही प्रदर्शन पर टिकी हैl Highlights NZvsIND – Newzealand beat india by 8 wickets
भारत के गेंदबाजों ने अगर शानदार गेंदबाजी की तो भारत यह मैच जीत सकता है और वह सेमीफाइनल में जा सकती है l
Highlights INDvPAK : 29 साल बाद भारत को 10 विकेट से हरा पाक ने वर्ल्ड कप का सूखा किया खत्म
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







