Highlights RCBvsPBKS : बैंगलोर ने पंजाब को हरा प्ले ऑफ में बनायीं जगह, पंजाब OUT
IPL 2021 : RCB ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया, प्ले ऑफ में जाने वाली तीसरी टीम बनी.
Highlights RCBvsPBKS – Banglore Beat Punjab by 6 runs
शारजाह, नई दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल के 48वें मैच में बैंगलोर ने पंजाब को 6 रनों से मात दीl
इस जीत के साथ RCB प्ले ऑफ में जाने वाली तीसरी टीम बन गयीl वही पंजाब की हार ने उसे प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर दियाl
अब मुंबई, कोलकाता और राजस्थान में से कोई एक टीम प्ले ऑफ में रखेंगी कदम l
आज बैंगलोर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l धमाकेदार शुरुआत के बाद RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनायेंl
Breaking News : IPL-14 से मुंबई इंडियंस बाहर..! प्ले ऑफ में बैंगलोर और यह टीम…?
जवाब में पंजाब 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और वह 6 रन से मैच हार गयी l मैन ऑफ द मैच मैक्सवेल को मिला l
मैच की शुरुआत में बैंगलोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की l बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त ने RCB को शानदार शुरुआत दिलाई l
और बाद में मैन ऑफ द मैच मैक्सवेल की 57 रनों की विस्फोटक पारी से बैंगलोर ने 164 रन बनायें l
जवाब में पंजाब ने भी धमाकेदार शुरुआत की कप्तान के एल राहुल ने एक बार फिर पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई l
Highlights CSKvsRR : रॉयल ने चेन्नई एक्सप्रेस को रोका, 7 विकेट से हराया
पर जैसे ही वह आउट हुए टीम एक बार फिर बिखर गयी l पंजाब निर्धारित 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी l
Highlights RCBvsPBKS – Banglore Beat Punjab by 6 runs
पंजाब की और से 57 और के एल राहुल ने 39 रन बनाए l वही बैंगलोर की और से चहल ने 3 विकेट चटकाए l
Highlights MIvsDC : रोमांचक मैच में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
इस मैच तक अंक तालिका (Points Table) इस प्रकार है l
- Chennai Super Kings मैच 12 जीत 9 हार 3 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.829
- Delhi Capitals मैच 12 जीत 9 हार 3 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.551
- Royal Challengers Bangalore मैच 12 जीत 7 हार 4 पॉइंट्स 16 नेटरनरेट -0.157
- Kolkata Knight Riders मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट +0.302
- Punjab Kings मैच 13 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.241
- Rajasthan Royals मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.337
- Mumbai Indians मैच 12 जीत 5 हार 7 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.453
- Sunrisers Hyderabad मैच 11 जीत 2 हार 9 पॉइंट्स 4 नेटरनरेट -0.490
अब आज के मैच के बाद अंक तालिका के अनुसार चेन्नई और दिल्ली की टीमों ने प्ले ऑफ में कदम रख लिया है l
वही बैंगलोर ने भी 16 अंको के साथ प्ले ऑफ में कदम रख लिया l