
highlights rrvspbks romanchak mukabale me rajsthan royal ne punjab ko 2 rano se haraya
दुबई (समयधारा) : जीवन में कभी भी अंतिम समय तक हार नहीं माननी चाहिए l
जीत का प्रयास हर समय हर वक्त करना चाहिए l सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी l
यही सोच राजस्थान रॉयल की टीम ने रखी और अंत में अंतिम ओवर में मैच को अपनी और मोड़ दिया l
नतीजा राजस्थान ने पंजाब को 2 रनों से हरा दिया l मैन ऑफ द मैच कार्तिक त्यागी ने मैच जिताऊ ओवर डाला l
Highlights KKRvsRCB : कोलकाता ने बैंगलोर को बुरी तरह से रोंदा
मैच की शुरुआत में पंजाब ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
राजस्थान ने शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनायें l
जवाब में के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शतकीय साझेदारी के साथ पंजाब को बेहतरीन शुरुआत दिलाई l
पर अंतिम ओवर में पंजाब की टीम 4 रन नहीं बना पायी और वह मैच को 2 रनों से गँवा बैठी l
अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन
मैच के हीरो और कोई नहीं कार्तिक त्यागी रहे जिन्होंने अंतिम ओवर में मात्र 1 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए और पंजाब का सपना तोड़ दिया l
मैच की शुरुआत हुई राजस्थान के धुरंधरों से l (highlights rrvspbks romanchak mukabale me rajsthan royal ne punjab ko 2 rano se haraya )
पहले विकेट के लिए अर्धशतकिय पारी राजस्थान की और से हुई l लगभग 5 ओवर मे ही टीम का स्कोर 50 तक पहुँच गया था l
CSKvsMI : गायकवाड़ की मैच जिताऊं पारी से चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया
निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद राजस्थान ने रन गति को कम होने नहीं दिया l
जिसकी बदौलत उन्होंने 20 ओवर में 185 रन बना लिए l राजस्थान की और से ओपनर जैसवाल ने 49 रन बनायें l
वही लोमरोर ने 43 तो ओपनर लेविस ने 36 रनों का योगदान दिया l वही पंजाब से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट चटकाएं l
मोहम्मद समी को भी 3 सफलता मिली l पर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था l
पंजाब की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने भी धमाकेदार शुरुआत की l
highlights rrvspbks romanchak mukabale me rajsthan royal ne punjab ko 2 rano se haraya
के एल राहुल (49) और मयंक अग्रवाल (67) ने 120 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई l
पूरन और मर्क्रम ने तीसरे और चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर मैच को निर्णायक ओवर तक ले गए l
बस यही पर मैच का रुख पलट गया l पूरे मैच में हावी रहने के बावजूद पंजाब की टीम दबाव में बिखर गयी l
और वह कार्तिक त्यागी के अंतिम ओवर में 4 रन नहीं बना पायी l कार्तिक त्यागी को उनके इस ओवर के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया l
SAARC बैठक रद्द,तालिबान को शामिल करने की पाक की नापाक चाल नाकाम
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







