![highlights rrvspbks romanchak mukabale me rajsthan royal ne punjab ko 2 rano se haraya, अंतिम ओवर में कार्तिक का कमाल सिर्फ 1 रन 2 विकेट](/wp-content/uploads/2021/09/kartik-tyagi.webp)
highlights rrvspbks romanchak mukabale me rajsthan royal ne punjab ko 2 rano se haraya
दुबई (समयधारा) : जीवन में कभी भी अंतिम समय तक हार नहीं माननी चाहिए l
जीत का प्रयास हर समय हर वक्त करना चाहिए l सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी l
यही सोच राजस्थान रॉयल की टीम ने रखी और अंत में अंतिम ओवर में मैच को अपनी और मोड़ दिया l
नतीजा राजस्थान ने पंजाब को 2 रनों से हरा दिया l मैन ऑफ द मैच कार्तिक त्यागी ने मैच जिताऊ ओवर डाला l
Highlights KKRvsRCB : कोलकाता ने बैंगलोर को बुरी तरह से रोंदा
मैच की शुरुआत में पंजाब ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
राजस्थान ने शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनायें l
जवाब में के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शतकीय साझेदारी के साथ पंजाब को बेहतरीन शुरुआत दिलाई l
पर अंतिम ओवर में पंजाब की टीम 4 रन नहीं बना पायी और वह मैच को 2 रनों से गँवा बैठी l
अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन
मैच के हीरो और कोई नहीं कार्तिक त्यागी रहे जिन्होंने अंतिम ओवर में मात्र 1 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए और पंजाब का सपना तोड़ दिया l
मैच की शुरुआत हुई राजस्थान के धुरंधरों से l (highlights rrvspbks romanchak mukabale me rajsthan royal ne punjab ko 2 rano se haraya )
पहले विकेट के लिए अर्धशतकिय पारी राजस्थान की और से हुई l लगभग 5 ओवर मे ही टीम का स्कोर 50 तक पहुँच गया था l
CSKvsMI : गायकवाड़ की मैच जिताऊं पारी से चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया
निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद राजस्थान ने रन गति को कम होने नहीं दिया l
जिसकी बदौलत उन्होंने 20 ओवर में 185 रन बना लिए l राजस्थान की और से ओपनर जैसवाल ने 49 रन बनायें l
वही लोमरोर ने 43 तो ओपनर लेविस ने 36 रनों का योगदान दिया l वही पंजाब से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट चटकाएं l
मोहम्मद समी को भी 3 सफलता मिली l पर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था l
पंजाब की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने भी धमाकेदार शुरुआत की l
highlights rrvspbks romanchak mukabale me rajsthan royal ne punjab ko 2 rano se haraya
के एल राहुल (49) और मयंक अग्रवाल (67) ने 120 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई l
पूरन और मर्क्रम ने तीसरे और चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर मैच को निर्णायक ओवर तक ले गए l
बस यही पर मैच का रुख पलट गया l पूरे मैच में हावी रहने के बावजूद पंजाब की टीम दबाव में बिखर गयी l
और वह कार्तिक त्यागी के अंतिम ओवर में 4 रन नहीं बना पायी l कार्तिक त्यागी को उनके इस ओवर के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया l
SAARC बैठक रद्द,तालिबान को शामिल करने की पाक की नापाक चाल नाकाम