Highlights INDvSA-संजू सेमसन के शानदार शतक से भारत ने पहले T20i में अफ्रीका को 61 रनों से हराया
संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक के बाद स्पिनर्स की कातिलाना गेंदबाजी के बूते भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 इंटरनेशनल में 61 रन से हरा दिया।
Highlights SAvIND 1st T20I India Beat South-Africa by 61 runs
डरबन: भारत के तारणहार भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक के बाद स्पिनर्स की कातिलाना गेंदबाजी के बूते भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 इंटरनेशनल में 61 रन से हरा दिया।
चार मैच की श्रृंखला का दूसरा मैच गकेबरहा में 10 नवंबर को खेला जाएगा।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए।
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 141 रन पर ही सिमट गई। भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है।
Highlights INDvsBAN-रिकार्ड्स की बारिश के साथ भारत ने T-20 सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा
भारत के लिए संजू सैमसन ने 50 गेंद में 107 रन बनाए जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने चार ओवर में क्रमश: 25 और 28 रन देते हुए तीन-तीन विकेट लिए।
Highlights SAvIND 1st T20I India Beat South-Africa by 61 runs
इससे पहले संजू सैमसन लगातार दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया।
अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के मारे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।
इससे पहले जो संजू सैमसन ने अपनी आखिरी इंटरनेशनल पारी खेली थी, वो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेली थी।
दोनों टीमों के बीच वो तीसरा टी20 था, जिसमें संजू सैमसन ने तूफानी सेंचुरी ठोकी थी।
Highlights INDvsNZ-भारत ने दूसरें टेस्ट के साथ सीरीज भी गवाई, टीम इंडिया फिर नाकाम, एक गलती पड़ी भारी
सैमसन ने 47 गेंदों का सामना कर 236 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे। उस इनिंग्स में संजू ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी बैट और बॉल दोनों से प्रभावी रहे।
गेंदबाजी में उन्होंने 37 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए जबकि नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद में 23 रन कूटे,
जिसमें तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अगर कोएट्जी का बल्ला नहीं चलता तो साउथ अफ्रीका की हार का अंतर और बड़ा हो सकता था।
साउथ अफ्रीका की पारी का 12वां ओवर भारतीय टीम की ओर से मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती डाल रहे थे। यह मैच पलटने वाला ओवर रहा।
ओवर शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 54 गेंद में 124 रन चाहिए थे। दूसरी ही बॉल पर क्लासेन ने गगनचुंबी छक्का जड़ा, लेकिन इसके बाद खेल बदल गया।
Highlights INDvsNZ 3rd Test-भारत ने मैच के साथ सीरीज भी 3-0 से गवाई
हेनरिक क्लासेन (22 गेंद में 25 रन) को तीसरी बॉल और डेविड मिलर (22 गेंद में 18 रन) को पांचवीं बॉल पर आउट कर दिया।
Highlights SAvIND 1st T20I India Beat South-Africa by 61 runs
अगर यह दोनों बल्लेबाज टिके रहते तो अफ्रीका मैच जीत सकता था।