
Highlights SLvsIND 2nd T20i
धर्मशाला (समयधारा) : श्रीलंका और भारत के बीच टी 20 सीरीज में भारत ने दूसरें मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया l
भारत ने टॉस जीत श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया l
श्रीलंका ने ओपनर पथुम निस्संका के धमाकेदार 75 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 183 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया l
जवाब में भारत ने मात्र 17.1 ओवर में 186 रन बना 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया l इस तरह से भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली l मैन ऑफ़ द मैच श्रेयस अय्यर 74(44) रहे l
इस मैच की शुरुआत में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और श्रीलंका के लिए पहले विकेट के रूप में 67 रन की साझेदारी की l
इसके बाद उसके दो और बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए l 76 रन पर 3 विकेट निकलने के बाद,
श्रीलंका ने 102 रनों पर चौता विकेट गंवाया पर अब श्रीलंका ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था l
पर शनाका के धमाकेदार 19 गेंदों में 47 रन की बदौलत श्रीलंका ने 183 रन बना लियें l अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के लगायें l
उनकी धमाकेदार पारी का आलम यह था की 47 रनों में से 38 रन तो केवल बाउंड्री से ही आयें l भारत की और से सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला l
घर बैठे पाएं मात्र 829 रुपये में ये बेहद सस्ता Mini AC,गर्मी को करेगा दूर,रखेगा Cool
184 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l
भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चामिरा का शिकार हुए और वह 1 रन बनाकर आउट हो गए l
पिछलें मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे ईशान किशन भी 15 रन पर कुमारा के शिकार हुए l Highlights SLvsIND 2nd T20i
Politics Jokes : राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में वायरल फाडू चुटकुलें
पर इसके बाद श्रेयस अय्यर 74*(44) और संजू सेमसन 39(25) ने शानदार बल्लेबाजी की l दोनों ने तीसरा विकेट निकलने से पहले 128 रन score बोर्ड पर जड़ दियें l
बाद में रही सही कसर रविन्द्र जडेजा ने पूरी कर ली l उन्होंने 18 गेंदों में 45 रन बना भारत को आसान जीत दिला दी l
श्रीलंका की और से कुमारा को 2 विकेट मिले l Highlights SLvsIND 2nd T20i
जाने कैसी है “गंगुबाई काठियावाड़ी” करें इस जैसी कई नयी फ़िल्में Download वो भी फ्री-फ्री-फ्री
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







