breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights SLvsIND 2nd T20i : श्रेयस अय्यर के तूफ़ान में उड़ा श्रीलंका

भारत ने दूसरें टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा लगातार 11वीं जीत दर्ज की, वही सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त ले ली

Highlights SLvsIND 2nd T20i

धर्मशाला (समयधारा) : श्रीलंका और भारत के बीच टी 20 सीरीज में भारत ने दूसरें मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया l 

भारत ने टॉस जीत श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया l

श्रीलंका ने ओपनर पथुम निस्संका के धमाकेदार 75 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 183 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया l 

जवाब में भारत ने मात्र 17.1 ओवर में 186 रन बना 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया l इस तरह से भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली l मैन ऑफ़ द मैच श्रेयस अय्यर 74(44) रहे l 

इस मैच की शुरुआत में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और श्रीलंका के लिए पहले विकेट के रूप में 67 रन की साझेदारी की l

Sunday thoughts: कोशिश ऐसी करो कि हारते-हारते…

इसके बाद उसके दो और बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए l 76 रन पर 3 विकेट निकलने के बाद,

श्रीलंका ने 102 रनों पर चौता विकेट गंवाया पर अब श्रीलंका ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था l   

पर शनाका के धमाकेदार 19 गेंदों में 47 रन की बदौलत श्रीलंका ने 183 रन बना लियें l  अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के लगायें l  

उनकी धमाकेदार पारी का आलम यह था की 47 रनों में से 38 रन तो केवल बाउंड्री से ही आयें l भारत की और से सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला l   

घर बैठे पाएं मात्र 829 रुपये में ये बेहद सस्ता Mini AC,गर्मी को करेगा दूर,रखेगा Cool

184 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l

भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चामिरा का शिकार हुए और वह 1 रन बनाकर आउट हो गए l 

पिछलें मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे ईशान किशन भी 15 रन पर कुमारा के शिकार हुए l Highlights SLvsIND 2nd T20i

Politics Jokes : राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में वायरल फाडू चुटकुलें

पर इसके बाद श्रेयस अय्यर 74*(44) और संजू सेमसन 39(25) ने शानदार बल्लेबाजी की l दोनों ने तीसरा विकेट निकलने से पहले 128 रन score बोर्ड पर जड़ दियें l

बाद में रही सही कसर रविन्द्र जडेजा ने पूरी कर ली l उन्होंने 18 गेंदों में 45 रन बना भारत  को आसान जीत दिला दी l 

श्रीलंका की और से कुमारा को 2 विकेट मिले l  Highlights SLvsIND 2nd T20i

जाने कैसी है “गंगुबाई काठियावाड़ी” करें इस जैसी कई नयी फ़िल्में Download वो भी फ्री-फ्री-फ्री

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button