Highlights SLvsIND 3rd T20i-तीसरा T20i जीत, भारत ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज-सूर्यकुमार यादव रहे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज वही वाशिंगटन सुंदर को मिला मन ऑफ़ द मैच
Highlights-SLvsIND-3rd-T20i India-Beat-Srilanka-In-Super-Over
श्रीलंका/नईं दिल्ली (समयधारा) : भारत और श्रीलंका के बीच भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला उस वक्त रोमांच की सारी पराकाष्ठा पार कर गया, जब जीतता हुआ मैच श्रीलंका सुपर ओवर में हार गया।
जी हां! आखिरी मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, क्योंकि भारत के 137 रन के जवाब में श्रीलंका भी निर्धारित 20 ओवर में इतने ही रन बना पाता है।
सुपर ओवर में श्रीलंका दो विकेट खोकर सिर्फ दो रन ही बना पाया, जिसके जवाब में भारत पहली ही गेंद पर चौका मारकर जीत गया।
ParisOlympic2024-मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलिंपिक में दो पदक लाने वाली पहली भारतीय
इस तरह कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी ने अपनी पहली ही सीरीज में विरोधी का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया।
भारत ने पहला मैच 43 रन तो दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैच की सीरीज में पहले ही अजेय लीड बना ली थी।
अब दो अगस्त से सात अगस्त के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत की तरफ से सुपर ओवर डालने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आए। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और कुसल परेरा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।
वाशिंगटन सुंदर ने ओवर की पहली गेंद वाइड डाली। इसके बाद उनके ओवर की पहली लीगल गेंद पर, कुसल मेंडिस ने सिंगल लिया।
ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कुसल परेरा आउट हो गए, उनका कैच रवि बिश्नोई ने पकड़ा।
Congratulation India – पेरिस ओलिंपिक में पहले पदक पर इंडिया में DHOOM
Highlights-SLvsIND-3rd-T20i India-Beat-Srilanka-In-Super-Over
तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज पथुम निसांका स्ट्राइक पर आए, जो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए।
इस तरह श्रीलंका सुपर ओवर में सिर्फ दो ही रन बना पाया। जवाब में भारत के लिए पहली ही गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौका मारकर खेल खत्म कर दिया।
आखिरी दो ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए सिर्फ नौ रन की जरूरत थी।
धीमी पिच में स्लो गेंदबाजों के प्रभावी होने के चलते कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह से 19वां ओवर फेंकवाया।
पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग करने आए रिंकू ने कमाल करते हुए सिर्फ तीन रन देते हुए दो विकेट निकाल लिए।
सूर्या को टी 20 की कमान,हार्दिक-पंत नजरअंदाज, रोहित कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान
इसके बाद सूर्या ने आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज की जगह खुद करने का फैसला लिया।
श्रीलंका को छह गेंद में छह रन की जरूरत थी, लेकिन सूर्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए शुरुआती तीन गेंद में दो विकेट झटक लिए।
आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। मेजबानों ने दो रन भागते हुए स्कोर टाई कर लिया।
इससे पहले श्रीलंका ने महीश तीक्षणा (28 रन पर तीन विकेट) और वानिंदु हसरंगा (29 रन पर दो विकेट) की घातक फिरकी के बूते भारत को नौ विकेट पर 137 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था।
Highlights-SLvsIND-3rd-T20i India-Beat-Srilanka-In-Super-Over
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए,
उन्होंने रियान पराग (26) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को खराब शुरुआत से उबारा।
अंतिम ओवर्स में वाशिंगटन सुंदर (25) और रवि बिश्नोई (नाबाद 08) ने आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
तीक्षणा और हसरंगा के अलावा श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे चामिंदु विक्रमसिंघे (17 रन देकर एक विकेट),
असिथा फर्नांडो (11 रन पर एक विकेट) और रमेश मेंडिस (26 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
(इनपुट एजेंसी से भी)
Highlights-SLvsIND-3rd-T20i India-Beat-Srilanka-In-Super-Over