
Highlights : srh vs rcb 6th match indian premier league 2021
चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल(IPL) के छठें मुकाबलें में बैंगलोर का मुकाबला हैदराबाद से हुआ l
इस मुकाबलें में RCB ने SRH को 6 रनों से हरा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की l
हैदराबाद ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर बनाया l
जवाब में SRH की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी l इस तरह से हैदराबाद यह मैच 6 रनों से हार गया l
मैच की शुरुआत RCB की बल्लेबाजी से हुई l बैंगलोर का पहला विकेट 19 रनों पर गिरा l
नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से RCB बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रही l
Highlights : srh vs rcb 6th match indian premier league 2021
मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक(59) व कप्तान विराट कोहली (33) की बदौलत बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनायें l
जीत के लिए 150 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई l
पर दुसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर (54) और मनीष पाण्डेय (38) ने एक बार फिर जीत के लिए जरुरी रन बनायें l
पर डेविड वार्नर के आउट होते ही हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गयी l
मात्र 150 रनों का पीछा करने उतरी SRH की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 143 रन ही बना सकी l
टूर्नामेंट में अब तक 6 मुकाबलों में RCB ने दोनों मुकाबलें में जीत दर्ज की है l
Highlights : srh vs rcb 6th match indian premier league 2021
वही गत विजेता मुंबई इंडियंस को 1 मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा l
अभी तक टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में अंक तालिका (POINTS TABLE) में बैंगलोर की टीम पहले स्थान पर है l
चलियें देखतें है पॉइंट्स टेबल में कौन से टीम कहाँ है l
- Royal Challengers Bangalore – मैच-2 जीत-2 हार-0 पॉइंट्स-4 नेटरनरेट- +0.175
- Delhi Capitals – मैच-1 जीत-1 हार-0 पॉइंट्स-2 नेटरनरेट- +0.779
- Mumbai Indians – मैच-2 जीत-1 हार-1 पॉइंट्स-2 नेटरनरेट- +0.225
- Punjab Kings – मैच-1 जीत-1 हार-0 पॉइंट्स-2 नेटरनरेट- +0.200
- Kolkata Knight Riders – मैच-2 जीत-1 हार-0 पॉइंट्स-2 नेटरनरेट- +0.000
- Rajasthan Royals – मैच-1 जीत-0 हार-0 पॉइंट्स-0 नेटरनरेट- -0.200
- Sunrisers Hyderabad – मैच-2 जीत-0 हार-0 पॉइंट्स-0 नेटरनरेट- -0.400
- Chennai Super Kings – मैच-1 जीत-0 हार-1 पॉइंट्स-0 नेटरनरेट- -0.779
इस तरह से आईपीएल के अब तक खेलें गए मुकाबले में हर टीम की स्थिति इस प्रकार है l
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







