![Highlights T20 WC INDvsAUS India Beat Australia By 24 Runs MOM Rohit Sharma,](/wp-content/uploads/2024/06/Highlights-T20-WC-INDvsAUS-India-Beat-Australia-By-24-Runs-MOM-Rohit-Sharma-.webp)
Highlights T20 WC INDvsAUS India Beat Australia By 24 Runs MOM Rohit Sharma
गयाना/नईं दिल्ली (समयधारा) : भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा है l
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023, 2003 हो, हर मौके पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दिल तोड़ा था,
लेकिन आज जैसे ही भारत ने उसे घुटनों पर लाया यकीन मानिए हर भारतीय क्रिकेट फैन की छाती गर्व से चौड़ी हो गई होगी।
टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के अहम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है,
जबकि कंगारू अब बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। उसकी किस्मत बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर निर्भर है।
भारत ने रोहित की कप्तानी पारी के दम पर 205 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विध्वंसक आगाज किया।
हमेशा दर्द देने वाले ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ 76 रन ठोके, लेकिन जब वह आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया।
Highlights T20 WC INDvsAUS India Beat Australia By 24 Runs MOM Rohit Sharma