ICC-Cricket-World-Cup-2023 aus-vs-ind 5th-match shubman-gill-rested-bharat-playing-11-india-vs-australia
चेन्नई: आखिरकार आज भारत का वर्ल्ड का अभियान शुरू हो गया l
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का सामना करने जा रही है।
चेन्नई(मद्रास) के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत पहले बल्मलेबाजी करने का फैसला किया l यानी इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी।
चेपॉक पर यह वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला है। भारत के लिए इस मैच में बीमार शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं।
डेंगू से पूरी तरफ ठीक नहीं होने की वजह से गिल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को मौका दिया है।
ईशान सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन एशिया कप में मध्यक्रम में खेलते नजर आए थे। हालांकि मौका मिलने पर टीम मैनेजमेंट उनसे पारी की शुरुआत करवाते रहती है।
कप्तान रोहित शर्मा के साथ वह पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
ICC-Cricket-World-Cup-2023 aus-vs-ind 5th-match shubman-gill-rested-bharat-playing-11-india-vs-australia
इसके अलावा मध्यक्रम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है। प्रमुख बल्लेबाजों में गिल के अलावा सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।