breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

ICC World Cup 2023 AFG vs ENG – बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान’ ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

विश्व कप के एक मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मात दे दी

ICC World Cup 2023 AFG vs ENG  Afghanistan beat England by 69 runs 

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023)  का पहला उलटफेर हो चुका है।

अफगानिस्तान ने  पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से करारी मात दे दी l पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे चल रही अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया।

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार है।

मौजूदा विश्व कप में लगातार दो मैच हार चुकी अफगानिस्तान ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा।

ICC World Cup INDvsAFG – रो’हिट’ की रिकॉर्ड तोड़ पारी से भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को हराया

ICC World Cup INDvsAFG – रो’हिट’ की रिकॉर्ड तोड़ पारी से भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को हराया

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बैटिंग फ्रैंडली पिच पर टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए।

बाद में कसी हुई गेंदबाजी के बूते इंग्लैंड को 40. 3 ओवर में 215 रन पर ही समेट दिया।

यह वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान की सिर्फ दूसरी जीत है, इससे पहले अफगानिस्तान ने 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हराया था।

अब लगातार 14 वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले के बाद उसे जीत मिली।

इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिडनी में 2015 विश्व कप में और 2019 में मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में हुआ था और इंग्लैंड ने क्रमश: नौ विकेट और 150 रन से जीत दर्ज की थी।

Highlights INDvsPAK-पाकिस्तान का सपना 8वीं बार हुआ चकनाचूर

Highlights INDvsPAK-पाकिस्तान का सपना 8वीं बार हुआ चकनाचूर

ICC World Cup 2023 AFG vs ENG  Afghanistan beat England by 69 runs 

भले ही अफगानिस्तान वर्ल्ड रैंकिंग में निचले पायदान पर आती है, लेकिन उसके बाद विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो बेहद आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं।

खासतौर पर तीन-तीन क्वालिटी स्पिनर्स किसी भी बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है। इस मैच में भी यही हुआ।

ICC Cricket World Cup 2023 न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड जीत के साथ किया विश्व कप में आगाज

राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी ने मिलकर 10 में से आठ विकेट चटकाए। राशिद खान ने लियाम लिविंगस्टोन (10), आदिल रशीद (20) और मार्क वुड (18) को आउट किया।

मोहम्मद नबी ने डाविड मलान (32) और सैम करन (10) का शिकार किया तो जो रूट (9), हैरी ब्रूक (66) और क्रिस वोक्स (9), मुजीब-उर-रहमान का शिकार बने।

Live ICC World Cup AUSvsRSA – ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली, 70 पर 6 विकेट गिरे

इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।

ICC World Cup 2023 AFG vs ENG  Afghanistan beat England by 69 runs 

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर ठोस शुरुआत की।

पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे,

जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर किए। अफगानिस्तान के सौ रन 77 गेंद में बने।

ICC World Cup INDvsAUS – राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मुहं से छिनी जीत, भारत 6 विकेट से जीता

एक समय पर बिना किसी नुकसान के 114 रन के बाद अफगानिस्तान ने चार विकेट 38 रन के भीतर गंवा दिए।

इकराम अलीखली ने 66 गेंदों में 58 रन बनाकर टीम का 284 तक पहुंचाया।

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले।

करन ने चार ओवर में 46 और क्रिस वोक्स ने चार ओवर में 41 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिले।

ICC World Cup 2nd Match PAKvsNED – पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button