ICC WC 2nd Semifinal AUSvsRSA-भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका को किया चारो खाने चित्त
आईसीसी विश्व कप के दूसरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथअफ्रीका को 3 विकेट से हरा एक बार फिर फाइनल में रखा कदम
ICC-World Cup-2nd-Semifinal-AUSvsRSA-Australia Beat SouthAfrica By 3 Wickets
कोलकाता (समयधारा) : आईसीसी विश्व कप (ICC WC 2nd Semifinal AUSvsRSA) के दूसरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथअफ्रीका को 3 विकेट से हरा एक बार फिर फाइनल में रखा कदम l
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पर उसका यह फैसला उल्टा पड़ा और वह 212 रनों पर ढेर हो गईं l
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाईं l
अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला मेजबान भारत से 19 नवंबर को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा l
यह तीसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया है।
इससे पहले 1999 और 2007 में भी उसे हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ किया था।
5 बार की चैंपियन के लिए ट्रैविस हेड ने 62 रनों की पारी खेली, जबकि आखिरी में स्टीव स्मिथ ने 30 और जोस इंग्लिश ने 28 रन की सधी पारी से कंगारुओं को जीत के करीब ले गए,
जबकि ने पैट कमिंस (14 नाबाद) और मिचेल स्टार्क (16 नाबाद) ने आखिरी कील ठोककर काम खत्म किया।
ICC-World Cup-2nd-Semifinal-AUSvsRSA-Australia Beat SouthAfrica By 3 Wickets
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के लिए दो-दो विकेट तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्जे ने झटके।
इससे पहले डेविड मिलर की दबाव भरी परिस्थितियों में खेली गई 101 रन शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने फिर ‘चोकर्स’ के ठप्पे के अनुसार खेल दिखाया जब उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (3), टेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्करम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गए,
जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था। वह तो मिलर थे कि साउथ अफ्रीका 212 रनों पहुंच सका।
मिचेल स्टार्क (10-1-34-3) और जोश हेजलवुड (8-3-12-2) के बाद पैट कमिंस के तूफान के आगे अफ्रीकी बब्बर शेरों ने घुटने टेक दिए।
रही सही कसर एक ही ओवर में ट्रैविस हेड ने दो विकेट लेकर पूरी की।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाए थे जिससे कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के 17 रन पर दो विकेट झटक लिए।
पिच पर स्विंग और उछाल मिल रहा था जिससे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टार्क और हेजलवुड की गेंदों से सतर्क होकर खेल रहे थे जिससे उन्होंने पहले 10 ओवर में 50 ‘डॉट’ गेंद खेलीं।
दोनों गेंदबाजों ने अपना पहला स्पैल खत्म किया और मिलकर 13 ओवर डाले जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने ‘चोक’ होना शुरू कर दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया।
ICC-World Cup-2nd-Semifinal-AUSvsRSA-Australia Beat SouthAfrica By 3 Wickets
तब स्टार्क ने सात ओवर में एक मेडन से 18 रन देकर दो विकेट और हेजलवुड ने छह ओवर में एक मेडन से 12 रन देकर दो विकेट झटक लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण में भी कमाल दिखाया जिसमें मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने रिंग के अंदर कम से कम 15-20 रन बचाए।
बावुमा पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन वह खेलने उतरे और शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद ईडन गार्डंस के दर्शकों को डि कॉक (3) से उम्मीद लगी थीं लेकिन वह स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए।
पैट कमिंस ने पीछे की ओर भागते हुए उनका शानदार कैच लपका। फॉर्म में चल रहे एक अन्य बल्लेबाज ऐडन मार्करम भी 20 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
रासी वान डर डुसेन ने 31 गेंद खेली लेकिन छह रन ही बना सके और हेजलवुड का शिकार बने। अब क्लासेन और मिलर क्रीज पर थे।
क्लासेन ने कमिंस का स्वागत कवर ड्राइव शॉट से किया जिसके बाद बारिश के कारण 40 मिनट तक खेल रोकना पड़ा।
इसके बाद मिलर ने 116 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के से छठा वनडे शतक जड़ दिया।
यह दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप नॉकआउट मैच में पहला शतक भी था।
टर्निंग पिच पर मिलर को कोई परेशानी नहीं हुई और वह एडम जम्पा की गेंदों पर हावी दिख रहे थे
जिससे इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने 7 ओवर में 55 रन लुटा दिए। ICC-World Cup-2nd-Semifinal-AUSvsRSA-Australia Beat SouthAfrica By 3 Wickets
पैट कमिंस पर स्क्वेयर लेग पर 94 मीटर का छक्का जड़कर मिलर ने अपना सैकड़ा पूरा किया।
मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका को थोड़ी राहत मिली
लेकिन फिर कामचलाऊ ऑफ स्पिनर ट्रेविस हेड ने दो गेंद में दो विकेट झटक कर उसकी उम्मीदों को करारा झटका दिया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 61 रन ठोककर दमदार शुरुआत दी।
दोनों ही बल्लेबाज विध्वंसक अंदाज में दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मैच कुछ ही ओवरों में खत्म हो जाएगा,
लेकिन ये दोनों ओपनर एक रन के अंतर पर आउट हो गए। इससे मैच में रोमांच आ गया। डेविड वॉर्नर को एडेन मार्करम ने क्लीन बोल्ड किया।
उन्होंने 18 गेंदों में एक चौका और 4 छक्के के दम पर 29 रन बनाए। दूसरी ओर,
अगले ही ओवर में कागिसो रबाडा ने नए बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट किया। उनका कमाल का कैच रासी वान डर ने लपका। वह खाता नहीं खोल सके।
अचानक दो विकेट गिरने के बाद लगा मैच में रोमांच वापस आ गया है। टीम का तीसरा विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा।
ICC-World Cup-2nd-Semifinal-AUSvsRSA-Australia Beat SouthAfrica By 3 Wickets
उन्हें केशव महाराज ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 48 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का लगाया। उनका विकेट गिरने के बाद रनों की रफ्तार धीमी हो गई।
इसके बाद तबरेज शम्सी ने दो ओवरों में पहले मार्नस लाबुशेन (18) और ग्लेन मैक्सवेल (1) को आउट करते हुए साउथ अफ्रीका को मैच में ला दिया।
उन्होंने लाबुशेन को LBW किया तो DRS पर बचने वाले मैक्सी को एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
अब स्कोर हो गया 5 विकेट पर 137 रन। हालांकि, यहां से स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश ने छोटी,
लेकिन मजबूत पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया।
ICC-World Cup-2nd-Semifinal-AUSvsRSA Australia Beat SouthAfrica By 3 Wickets