Trending

ICC World Cup NEDvsRSA- अफ्रीका को दिया डच ने तगड़ा झटका

विश्व कप 2023 - नीदरलैंड ने इस वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका जैसी शक्तिशाली टीम को 38 रनों से हरा दिया.

ICC World Cup NEDvsRSA – Netherlands Beat SouthAfrica By 38 Runs

धर्मशाला: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। 

टॉस जीत साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l बारिश के कारण मैच 43 ओवर का किया गया l

नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनायें l जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 207 रनों पर ढेर हो गईं l

इस तरह से  नीदरलैंड ने इस वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका जैसी शक्तिशाली टीम को 38 रनों से हरा दिया l

3 दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा उलटफेर था। इससे पहले बीते रविवार को अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था।

ICC World Cup 2023 AFG vs ENG – बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान’ ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

ICC World Cup 2023 AFG vs ENG – बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान’ ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

वहीं यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया है।

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी डच टीम ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित किया था। नीदरलैंड ने अफ्रीकी टीम को 13 रन से हराया था।

गौरतलब है कि बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था और ओवर में भी कटौती हुई थी।

ICC World Cup NEDvsRSA – Netherlands Beat SouthAfrica By 38 Runs

43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनकी शुरुआत तो काफी खराब हुई थी।

लेकिन उसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और वेन डर मेर्व की लड़ाकू बैटिंग ने नीदरलैंड को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

डच टीम ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई कोई बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाया।

ऐसे में अफ्रीकी टीम सिर्फ 207 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके अलावा नीदरलैंड के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया।

उनकी गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया।

Highlights INDvsPAK-पाकिस्तान का सपना 8वीं बार हुआ चकनाचूर

लोगन वेन बीक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा वेन डर मिर्व, बास डि लीड और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट लिए।

वहीं कॉलिन एकरमेन को भी 1 सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 43 रन डेविड मिलर ने बनाए।

वहीं केशव महाराज ने अंत में आकर 40 रन बनाए। स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

बारिश की वजह खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया।

ICC World Cup NEDvsRSA – Netherlands Beat SouthAfrica By 38 Runs

ICC World Cup INDvsAFG – रो’हिट’ की रिकॉर्ड तोड़ पारी से भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को हराया

बादल छाए हुए थे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया।

इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे।

उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए। एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल थे।

ICC World Cup INDvsAUS – राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मुहं से छिनी जीत, भारत 6 विकेट से जीता

एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की।

10वें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button