breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

IND vs NZ Semifinal highlights:शमी के 7 विकेट से भारत 12 साल बाद फाइनल में; कोहली का ऐतिहासिक 50वां वनडे शतक

इस सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने ऐतिहासिक 50वें एकदिवसीय शतक(Virat-Kohlis-50th-ODI-hundred)के साथ अपने जीवन की शानदार उपलब्धि हासिल की। कोहली ने सर्वाधिक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IND-vs-NZ-Semifinal-ICC-cricket-world-cup-2023-highlights-India-enters-in-final:भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप  2023(ICC Cricket World Cup 2023)के फाइनल में 12 साल बाद आखिरकार पहुंच ही गया।

15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड(India vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में अपने लिए जगह बना ही(IND-vs-NZ-Semifinal-ICC-cricket-world-cup-2023-highlights-India-enters-in-final)ली।

भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप(Cricket world cup 2023)के फाइनल में पहुंचाने का श्रेय मोहम्मद शमी(Mohammed Shami)और विराट कोहली(Virat Kohli)को जाता है।

मोहम्मद शमी ने सात विकेट(Mohammed Shami’s 7 wickets)लेकर न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ऑलआउट कर दिया और इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को न्यूजीलैंड से निरंतर मिल रही हार के सिलसिले को भी खत्म कर दिया।

इतना ही नहीं, इस सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने ऐतिहासिक 50वें एकदिवसीय शतक(Virat-Kohlis-50th-ODI-hundred)के साथ अपने जीवन की शानदार उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने सर्वाधिक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

 

विराट कोहली के 50वें एकदिवसीय शतक की उपलब्धि और भारत के क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में(India-enters-in-final-due-to- Mohammed-Shamis-7-wickets-Virat-Kohlis-50th-ODI-hundred)पहुंचने की खबर पर पीएम मोदी,राहुल गांधी और अमित शाह सहित सभी नामचीन हस्तियों ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी।

न्यूजीलैंड बनाम भारत 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में भारत- IND vs NZ Semifinal ICC cricket world cup 2023 highlights:

  • भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप(ICC World Cup) 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया।

 

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की जीत का सेहरा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी के बेहतरीन खेल को जाता है।

 

  • भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक बनाए, जबकि शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन बनाए और भारत की पारी 397-4 पर समाप्त हुई।

 

  • अजेय भारत 2011 के बाद से अपने पहले विश्व कप फाइनल में जगह बनाना चाहता है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार तीसरे फाइनल में जाना चाहता है।

IND-vs-NZ-Semifinal-ICC-cricket-world-cup-2023-highlights-India-enters-in-final

  • वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत 12 साल बाद पहुंचा है। भारत के लिए इस मैच में पहले विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट हासिल किए।
  • भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए।
  • इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बना पाई। 

 

  • मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने ऐतिहासिक 50वां वनडे शतक लगाया. विराट कोहली ने इस शतक से साथ ही अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

 

  • वहीं मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है और वो भारत के लिए विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

 

  • रोहित शर्मा की टीम ने कीवी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद सेमीफाइनल का पलड़ा भारत के पक्ष में पूरी तरह झुक गया, लेकिन इससे पहले कि मेजबान टीम 70 रनों से लगातार 10वीं अभूतपूर्व जीत हासिल कर लेती, न्यूजीलैंड ने घर में काफी चिंता पैदा कर दी।

IND-vs-NZ-Semifinal-ICC-cricket-world-cup-2023-highlights-India-enters-in-final

  • टीम का शिविर. यह डेरिल मिशेल की 119 गेंदों में 134 रनों की साहसिक पारी थी, जिसने भारतीयों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं क्योंकि समीकरण 54 गेंदों में 112 रन का हो गया, जबकि हाथ में छह विकेट बाकी थे, लेकिन कुलदीप यादव ने 42वें ओवर में दबाव में दो रन देकर दबाव कम कर दिया।

 

अब भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है…फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

 

 

विश्व कप में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी:

5 – विराट कोहली (2019)
4 – सचिन तेंदुलकर (1996)
4 – सचिन तेंदुलकर (2003)
4 – नवजोत सिंह सिद्धू (1987)
4 – श्रेयस अय्यर (2023)

 

ICC World Cup 2023 INDvsBAN-कोहली के विस्फोटक शतक से भारत की आसान जीत

 

IND-vs-NZ-Semifinal-ICC-cricket-world-cup-2023-highlights-India-enters-in-final

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button