IND vs SL ODI and T20I:श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का आज हो सकता है एलान,रोहित शर्मा की वापसी
आपको बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय श्रृंखला और 3 टी20 मैच सीरीज(India Vs SriLanka ODI T20I Series)के लिए दौरे पर जा रही है।
नई दिल्ली:IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights-:T20 विश्व कप 2024(India wins T20 World Cup 2024 trophy)की जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए तैयार है।
श्रीलंका के खिलाफ(IND-vs-SL)भारत वनडे सीरीज और टी20 इंटरनेशनल के लिए आज,गुरुवार 18 जुलाई को टीम इंडिया की घोषणा (IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights)करेगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय श्रृंखला और 3 टी20 मैच सीरीज(India Vs SriLanka ODI T20I Series)के लिए दौरे पर जा रही है।
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय टीम(Indian Cricket Team in SriLanka 2024) घोषणा 18 जुलाई को हो सकती है,
लेकिन उससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान हो सकते(Rohit-Sharma-will-be-captain against SriLanka ODIs)है।
हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की कमान केएल राहुल(KL Rahul) को सौंपी जाएंगी,
लेकिन अब इस बाबत खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ही भारतीय टीम को कप्तान के रूप में लीड करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI और हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित से वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा है।
वही कई रिपोर्ट्स में दावा की जा रहा की है रोहित शर्मा इस बात के लिए मान गए है। भारत और श्रीलंका(IND vs SL) के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है।
ध्यान दें कि जुलाई-अगस्त में श्रीलंका बनाम भारत T20I और वनडे सीरीज टीम की घोषणा होना बाकी(IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights)है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों की पसंदीदा पसंद नजर आ रहे हैं। ज्यादा जानकारी आज, गुरुवार को उपलब्ध होगी, जब चयन समिति की बैठक होगी।
IND vs SL दौरे के लिए कथित तौर पर, बीसीसीआई सचिव जय शाह वार्षिक आईसीसी(ICC) बैठक के लिए श्रीलंका की यात्रा करेंगे जो 19 से 22 जुलाई तक श्रीलंका के कोलंबो में होने वाली है।
INDvsZIM 2nd T20i-शर्माजी के शतक से भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया
श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय
वनडे विश्व कप में श्रेय्यस अय्यर का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था. मगर उसके बाद से उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है और टी20 विश्व कप 2024 में भी उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था.
वही श्रेयस का प्रदर्शन पिछले कुछ समय अच्छा रहा है जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही है.
अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024(IPL 2024)में चैंपियन बनी थी.
वही उस टीम के मेंटोर गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के नए हेड कोच बन गए है। वही उनके कोच बनाने से अब अय्यर की वापसी काफी हद तक तय हो गई है।
उनके अलावा केएल राहुल भी वनडे टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते है।
वही अगर रोहित इस सीरीज में कप्तान नहीं बनाते है तो केएल राहुल टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते है।
IND vs SL ODI के लिए ये हो सकती है भारतीय टीम-IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights
केएल राहुल/ रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और मोहम्मद सिराज
Highlights ZIMvsIND 3rd T20i-सुंदर की सुंदर गेंदबाजी से भारत को मिली 23 रनों की जीत
IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights