Trending

सूर्या को टी 20 की कमान,हार्दिक-पंत नजरअंदाज, रोहित कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान

IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights : सूर्यकुमार यादव के रूप में भारतीय टीम को नया टी20 कप्तान मिला है। वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया को वनडे और टी20 फॉर्मेट में नया उपकप्तान मिल गया है।

IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights RohitSharma-SuryakumarYadav-ShubmanGill

नई दिल्ली: मुंबई: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

सूर्यकुमार यादव के रूप में भारतीय टीम को नया टी20 कप्तान मिला है। वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी कर रहे हैं।

इसके साथ ही टीम इंडिया को वनडे और टी20 फॉर्मेट में नया उपकप्तान मिल गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या उपकप्तान थे, लेकिन उनकी अब इस पद से भी छुट्टी हो गई है।

हार्दिक पंड्या से पहले केएल राहुल वनडे के कप्तान थे। ऋषभ पंत टी20 में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। ये दोनों खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा हैं।

इसके बाद भी गिल को उपकप्तान बनाया गया है। पंत टी20 की टीम में भी हैं। वहां भी गिल उपकप्तान हैं।

IND vs SL ODI and T20I:श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का आज हो सकता है एलान,रोहित शर्मा की वापसी

इससे साफ है कि चयनकर्ता भविष्य की तरफ देख रहे हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल टीम इंडिया के वनडे और टी20 में अगले कप्तान भी बन सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी में होनी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में उतरेगी।

इसके बाद वनडे का अगला बड़ा टूर्नामेंट 2027 वर्ल्ड कप है। उस समय तक रोहित की उम्र 40 के पार हो जाएगी।

ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं। जिससे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए नए कप्तान दो साल का समय मिल जाए।

इससे पहले,

T20 विश्व कप 2024(India wins T20 World Cup 2024 trophy)की जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए तैयार है।

श्रीलंका के खिलाफ(IND-vs-SL)भारत वनडे सीरीज और टी20 इंटरनेशनल के लिए आज,गुरुवार 18 जुलाई को टीम इंडिया की घोषणा (IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights)करेगा।

 

Thursday Thoughts: जीवन में हर जगह हम “जीत” चाहते हैं…

आपको बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय श्रृंखला और 3 टी20 मैच सीरीज(India Vs SriLanka ODI T20I Series)के लिए दौरे पर जा रही है।

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय टीम(Indian Cricket Team in SriLanka 2024) घोषणा 18 जुलाई को हो सकती है,

लेकिन उससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान हो सकते(Rohit-Sharma-will-be-captain against SriLanka ODIs)है।

हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की कमान केएल राहुल(KL Rahul) को सौंपी जाएंगी,

लेकिन अब इस बाबत खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ही भारतीय टीम को कप्तान के रूप में लीड करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI और हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित से वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा है।

वही कई रिपोर्ट्स में दावा की जा रहा की है रोहित शर्मा इस बात के लिए मान गए है। भारत और श्रीलंका(IND vs SL) के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है।

ध्यान दें कि जुलाई-अगस्त में श्रीलंका बनाम भारत T20I और वनडे सीरीज टीम की घोषणा होना बाकी(IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights)है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों की पसंदीदा पसंद नजर आ रहे हैं। ज्यादा जानकारी आज, गुरुवार को उपलब्ध होगी, जब चयन समिति की बैठक होगी।

IND vs SL दौरे के लिए कथित तौर पर, बीसीसीआई सचिव जय शाह वार्षिक आईसीसी(ICC) बैठक के लिए श्रीलंका की यात्रा करेंगे जो 19 से 22 जुलाई तक श्रीलंका के कोलंबो में होने वाली है।

INDvsZIM 2nd T20i-शर्माजी के शतक से भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया

 

 

श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय

वनडे विश्व कप में श्रेय्यस अय्यर का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था. मगर उसके बाद से उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है और टी20 विश्व कप 2024 में भी उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था.

वही श्रेयस का प्रदर्शन पिछले कुछ समय अच्छा रहा है जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही है.

अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024(IPL 2024)में चैंपियन बनी थी.

वही उस टीम के मेंटोर गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के नए हेड कोच बन गए है। वही उनके कोच बनाने से अब अय्यर की वापसी काफी हद तक तय हो गई है।

उनके अलावा केएल राहुल भी वनडे टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते है।

वही अगर रोहित इस सीरीज में कप्तान नहीं बनाते है तो केएल राहुल टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते है।

 

 

IND vs SL ODI के लिए ये हो सकती है भारतीय टीम-IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights

केएल राहुल/ रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),

रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और मोहम्मद सिराज

 

 

Highlights ZIMvsIND 3rd T20i-सुंदर की सुंदर गेंदबाजी से भारत को मिली 23 रनों की जीत

 

 

 

 

IND-vs-SL-ODI-and-T20I-Team-Highlights

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button