
IND-vs-WI-3rd-T20-highlights-India-beat-West-Indies-by-17-runs-wins-series-3-0-become number-one-in-T-20-ICC-ranking
नई दिल्ली:भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले(IND-vs-WI-3rd-T20)में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हरा कर तीसरी और आखिरी सीरीज 3-0 अपने नाम कर(West-Indies-by-17-runs-wins-series-3-0-become number-one-in-T-20-ICC-ranking)ली।
सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन परफॉर्मेंंस से भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल जीत(India-beat-West-Indies-by-17-runs-wins) लिया।
𝐓𝐇𝐀𝐓. 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐈𝐍𝐆. 𝐅𝐄𝐄𝐋𝐈𝐍𝐆 ☺️ ☺️
What a performance this has been by the @ImRo45 -led #TeamIndia to complete the T20I series sweep! 🏆 👏#INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/L04JzVL5Sm
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
टीम इंडिया की जीत से फैंस फूले नहीं समा रहे और सूर्यकुमार यादव(SuryaKumar Yadav) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच(SuryaKumar Yadav MOM)से नवाजा गया है।
इतना ही नहीं, इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team)टी20 आईसीसी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में टॉप पर पहुंच गयी।
Highlights INDvsWI 1st T20 – भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया
IND-vs-WI-3rd-T20-highlights-India-beat-West-Indies-by-17-runs-wins-series-3-0-become number-one-in-T-20-ICC-ranking
Wow! And with that 3-0 clean sweep, #TeamIndia returns to the top of the @ICC T20I Rankings! 👏
Photo: @BCCI#INDvWI #Cricket #Champions pic.twitter.com/1SzLVOHZ0E
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 20, 2022
साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम टी-20 में नंबर वन टीम बनी है।
India becomes the No.1 T20 side for the first time since 2016. They beat West Indies 3-0 on Sunday night. @BCCI @ndtv @CricketNDTV #INDvWI
— Rica Roy (@cheerica) February 20, 2022
वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। जहां तक मैच की बात है तो भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव के 65 रन और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 37 गेंद में 91 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 184 रन बनाये।
वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य के जवाब में निकोलस पूरन की 61 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी।
IND-vs-WI-3rd-T20-highlights-India-beat-West-Indies-by-17-runs-wins-series-3-0-become number-one-in-T-20-ICC-ranking
भारत की ओर से दीपक चाहर ने सिर्फ 11 गेंद ही फेंकी जिसमें दो विकेट हासिल किये, लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गये। हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर तीन जबकि शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
वेंकटेश अय्यर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, पहले बल्लेबाजी में सूर्यकुमार का अच्छा साथ निभाया और फिर 2।1 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।
सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद की पारी में सात छक्के जड़े और एक चौका लगाया। वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।
वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। भारत ने अंतिम पांच ओवर में 86 रन जोड़े।
IND-vs-WI-3rd-T20-highlights-India-beat-West-Indies-by-17-runs-wins-series-3-0-become number-one-in-T-20-ICC-ranking
भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और शाई होप के विकेट जल्द ही गंवा दिये
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में रविवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने T-20अंतर्राष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक 27 गेंद पर जड़ा।
अर्धशतक जड़ते ही सूर्यकुमार यादव अपने दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करते दिखे।यह देखकर कैप्टेन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खुशी से फूले ने समाएं और डग आउट में बैठे मुस्कुराते दिखाई दिए।BCCI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
.@surya_14kumar is the Man of the Match for his stupendous knock of 65 off 31 deliveries 👏👏@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/18huGUyO4X
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
दरअसल जब सूर्यकुमार ने अर्धशतक जमाया तो सभी खिलाड़ियों ने और कोच ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। जिसका जवाब सूर्यकुमार ने नमस्ते से किया। यादव के इस जेस्चर ने सभी फैन्स का भी दिल जीत लिया है।
IND-vs-WI-3rd-T20-highlights-India-beat-West-Indies-by-17-runs-wins-series-3-0-become number-one-in-T-20-ICC-ranking
सूर्यकुमार ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।
भारत ने सूर्यकुमार यादव की तेज अर्धशतकीय पारी की मदद से तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 184 रन बनाये।
सूर्यकुमार ने टी20(T-20 I) इंटरनेशनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद में 7 छक्के और एक चौके से 65 रन की पारी खेली। वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।
Highlights 3rd ODI INDvsWI-भारत ने इंडीज को 96 रनों से हरा सीरीज 3-0 से अपने नाम की
उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 35 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। भारत ने अंतिम पांच ओवर में 86 रन जोड़े।
आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की थी बल्कि ऋतुराज और ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी की, हालांकि ऋतुराज केवल 4 रन ही बना सके लेकिन दूसरी ओर ईशान ने 31 गेंद पर 34 रन की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
IND-vs-WI-3rd-T20-highlights-India-beat-West-Indies-by-17-runs-wins-series-3-0-become number-one-in-T-20-ICC-ranking
(इनपुट एजेंसी से भी)