Trending

Live INDvsNZ 2nd T20i-भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

Highlights INDvNZ 2nd-T20i - सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन बनायें, दीपक हुड्डा ने 4 विकेट लिए

Live INDvsNZ 2nd T20i india beat newzealand by 65 runs suryakumar yadav century

माउंट माउंगानुई, न्यूजीलैंड/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है l पहला टी 20 बारिश में धुलने के बाद,

दूसरें टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया l न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लियाl

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनायें l जवाब में न्यूज़ीलैण्ड की पूरी टीम मात्र 126 रनों पर ढेर हो गयी l 

प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब सूर्यकुमार यादव को उनकी विस्फ्टोक पारी के लिए मिला l

इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज में 1 0 की बढ़त ले ली है।

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक हुए अलग..? किस हसीना के जलवों से शोएब हुए घायल.

जानें कैसी रही न्यूजीलैंड की पारी :

192 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैण्ड की टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l

न्यूज़ीलैण्ड का  पहला विकेट शून्य रन पर चला गया l

दूसरें विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी के बाद निरंतर अंतराल पर न्यूज़ीलैण्ड के विकेट गिरते चले गए l

न्यूज़ीलैण्ड की और से सिर्फ केन विलियम्स ही 61 रन बना सके l भारत की और से दीपक हुड्डा ने 4 विकेट वही सिराज और चहल ने 2-2 विकेट चटकाएं l

वही भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुन्दर को 1-1 विकेट मिला l 

Live INDvsNZ 2nd T20 india beat newzealand by 65 runs suryakumar yadav century

Live T20 World Cup – इंग्लैंड दूसरीं बार बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

जानें कैसी रही भारतीय पारी 

इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (51 गेंद, नाबाद 111 रन) के दूसरे टी20 शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट पर 191 रन बनाए।

सूर्यकुमार ने गेंदबाजों के खिलाफ मन मुताबिक रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की और अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और सात छक्के जमाए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण 26 मिनट का खेल खराब हुआ लेकिन कोई ओवर नहीं घटाया गया।

सूर्यकुमार ने फिर अपने तेज तर्रार बल्लेबाजी कौशल का नजारा पेश किया।

उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (31 गेंद में 36 रन) और चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर (नौ गेंद में 13 रन) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

वहीं भारत का ऋषभ पंत के साथ पारी आगाज करने का प्रयोग कारगर नहीं हुआ, वह 13 गेंद खेलने के बाद छह रन बनाकर आउट हुए।

भारत WorldCup से बाहर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया,

भारत ने पॉवरप्ले में एक विकेट पर 42 रन बनाए।

विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने इच्छानुसार चौके छक्के जड़े और उन्होंने अपनी पारी के अंतिम 64 रन के लिए महज 18 गेंद खेलीं।

देखने में भले ही उनकी पारी सरल नहीं दिख रही थी लेकिन सूर्यकुमार का कहना है कि उन्होंने इसे ‘सरल’ बनाये रखा और मैदान पर क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से ही इतनी ‘रेंज’ के शॉट्स लगाए।

Live INDvsNZ 2nd T20i india beat newzealand by 65 runs suryakumar yadav century

स्पिनर ने जब ऑफ स्टंप की ओर गेंद पिच की तो उन्होंने कवर पर इनसाइड आउट शॉट खेला जब तेज गेंदबाजों ने गुडलेंथ पर उनके स्टंप को निशाना बनाया तो उन्होंने फाइन लेग पर इसे छक्के तक पहुंचाया।

इस तरह उन्होंने अपना दूसरा शतक महज 49 गेंद में चौका लगाकर पूरा किया।
लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गये 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार चौके और डीप प्वाइंट में एक गगनचुंबी छक्का जड़ा।

भारतीय बल्लेबाज की शानदार लय के सामने इस गेंदबाज की सारी रणनीति विफल हो गयी।

Sunday Thought – सरल रहो-सीधे रहो, टेढ़ा होना तुम्हारी बुद्धि को नहीं

भारत ने अंतिम पांच ओवर में 72 रन बनाये। टिम साउदी का 20वां ओवर शानदार रहा जिसमें उन्होंने हैट्रिक लगाकर रन गति पर लगाम कसी।

उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को आउट कर हैट्रिक ली।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Live INDvsNZ 2nd T20i india beat newzealand by 65 runs suryakumar yadav century

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button