breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Live T20 World Cup – इंग्लैंड दूसरीं बार बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

ICC Men's T20 World Cup - इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

Highlights T20WorldCupFinal england beat pakistan to win t20 world cup 2022 benstokes samcurran

मेलबर्न/ नयी दिल्ली (समयधारा) : इंग्लैंड बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया l

इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

टॉस जीत इंग्लैंड की जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने पहले पाकिस्तान को 137 रनों पर रोका और फिर,

उसके बाद बेन स्टोक्स (49 गेंद, 5 चौके, एक छक्का और नाबाद 52 रन) और मोइन अली (13 गेंदों में 19 रन) की धमाकेदार बैटिंग के दम पर लक्ष्य हासिल करते हुए दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया।

इसके साथ ही इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 1992 में मिले खिताबी हार का बदला भी ले लिया,

जिसे पाकिस्तान संयोग के रूप में देख रहा था और इमरान वाले करिश्मे की उम्मीद कर रहा था,

लेकिन बाबर आजम की सेना कारनामा करने में असफल रही।

T20 World Cup Final Live पाक के चार बल्लेबाज पवेलियन गया – 104/4 (14.4)

T20 World Cup Final Live- पाक के चार बल्लेबाज पवेलियन गया – 104/4 (14.4)

इसके साथ ही इंग्लैंड ने दो बार खिताब जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने यह कारनामा किया था। रोचक बात यह है कि वनडे और टी 20 का खिताब अब इंग्लैंड के नाम है।

यानी पहली ऐसी टीम है, जो एक ही समय में दोनों का खिताब अपने नाम किया है।

Highlights T20WorldCupFinal england beat pakistan to win t20 world cup 2022 benstokes samcurran

इंग्लैंड की पारी 

138 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।

भारत के खिलाफ मैदान पर तूफान लाने वाले एलेक्स हेल्स को शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया।

वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। यहां से एकदम से इंग्लिश खेमे में खौफ का माहौल बन गया। फैंस के चेहरे पर निराशा छा गई थी।

भारत WorldCup से बाहर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया,

इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए तो दूसरे छोर पर फिलिप साल्ट ने भी दो चौके जड़े।

हालांकि, साल्ट एक बड़े  हिट लगाने के चक्कर में इफ्तिखार अहमद ने के हाथों कैच आउट हो गए।

हारिस रऊफ ने यहां वापसी की कोशिश कराई तो जोस बटलर 26 रनों के स्कोर पर चलते बने। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाए।

यहां से बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि,

पाकिस्तानी टीम की अच्छी गेंदबाजी का असर यह हुआ कि ब्रूक दबाव को हटाने की कोशिश में शादाब की गेंद पर शाहीन अफरीदी के हाथों लपक लिए गए। उन्होंने 23 गेंदों में 20 रन बनाए।

Highlights ZIMvsIND – भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला

यहां से बेन स्टोक्स के साथ मोईन अली ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर न केवल इंग्लैंड को दबाव से निकाला बल्कि टीम को जीत के करीब लेकर गए।
अली ने 13 गेंदों में 3 चौके की मदद से 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि दूसरे छोर पर बेन स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी मैच विनिंग पारी खेली थी और इस बार भी वह इंग्लैंड के लिए तारणहार बने।
उन्होंने शुरुआत धीमी की, लेकिन आखिरी के समय जब जरूरत के हिसाब से गियर बदला और टीम को जीत दिलाई।
Highlights T20WorldCupFinal england beat pakistan to win t20 world cup 2022 benstokes samcurran

इससे पहले इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया कि प्रतिद्वंद्वी टीम 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत सेमीफाइनल में, SA बाहर

इस साल के शुरू में चोट से वापसी करने वाले करन इंग्लैंड के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं,

और उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बड़े मैच में अपनी काबिलियत साबित की।
वहीं रशीद भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम कसी जिसमें उन्होंने और करन ने मिलकर 25 डॉट गेंद डाली।

रशीद ने अपने शानदार प्रयास से फिर दिखाया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल नहीं कर किस तरह मौका गंवाया।
एमसीजी की पिच पर काफी उछाल और तेजी है लेकिन बटलर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाजी जोड़ी (करन और रशीद) ने इसके विपरीत गेंदबाजी की , दोनों ने अपनी गेंदों की रफ्तार कम की।
रशीद ने 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की जबकि करन ने 126 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए रन जोड़ना मुश्किल हो गया।
Highlights T20WorldCupFinal england beat pakistan to win t20 world cup 2022 benstokes samcurran

बाबर आजम (28 गेंद में 32 रन) और मोहम्मद रिजवान (14 गेंद में 15 रन) ने सतर्क शुरुआत की जैसा कि वे पिछले एक साल से करते रहे हैं।

Highlights ZIMvsIND – भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला

करन इंग्लैंड के लिए पूरे टूर्नामेंट में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने कोण लेती फुल लेंथ पर रिजवान को बोल्ड किया।

मोहम्मद हारिस (12 गेंद में आठ रन) रशीद के सामने जूझते नजर आए और उन्हीं का शिकार बने।
रशीद ने उन्हें शॉट खेलने के लिए ललचाया और वह लॉन्ग ऑन पर कैच देकर आउट हुए। बाबर ने दो चौके लगाए लेकिन वह रन गति बढ़ाने में जूझते रहे।

शान मसूद (28 गेंद में 38 रन) अपने कप्तान से कहीं आक्रामक दिख रहे थे जबकि वह प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ तेजी से रन जुटाने से पहले क्रीज पर थोड़ा समय लेते हैं।
बटलर ने लियाम लिविंगस्टोन को उनकी ऑफ ब्रेक गेंदों के लिए उन्हें गेंदबाजी पर लगाया लेकिन मसूद ने एक चौके और एक छक्के से इस ओवर में 14 रन जोड़ लिए।

बाबर दूसरे छोर पर रशीद की गुगली में फंस गए और इंग्लैंड के इस लेग स्पिनर ने कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत सेमीफाइनल में, SA बाहर

इफ्तिखार अहमद (शून्य) छह गेंद खेलने के बाद स्टोक्स का शिकार हुए जिससे 13वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 85 रन था।

मसूद अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन करन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए।
करन ने भी अपने वैरिएशन लेती गेंदों से उनके संयम की परीक्षा ली और उनका विकेट लेकर इसमें खरे उतरे। शादाब खान ने 14 गेंद में 20 रन बनाए।
Highlights T20WorldCupFinal england beat pakistan to win t20 world cup 2022 benstokes samcurran

 

इससे पहले, 

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Mens T20 World Cup 2022) के फिनाले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है l 

कप्तान आज़म भी 32 रन बनाकर आउट हो गए l इससे पहले पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गयाl 45 रन पर पाकिस्तान को लगा दूसरा झटकाl 

ICC Mens T20 WC – ऑस्ट्रेलिया हुआ विश्व कप से बाहर, ग्रुप 1 से न्यूज़ीलैण्ड-इंग्लैंड सेमीफाइनल में

पाकिस्तान का पहला विकेट 29 रन पर गिरा l मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर आउट हो गए l 

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

इंग्लैंड ने फाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर कदम रखा था l वही पाकिस्तान न्यूज़ीलैण्ड को हराकर फिनाले पहुंची थी l

अगर बारिश हुई तो, बारिश की स्थिति में पहली प्राथमिकता रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी,

मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिए जाएंगे। अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रुका था, वहीं से रिजर्व डे पर शुरू होगा।

एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जाएगा। मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा

और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा, जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था।

Highlights INDvsBAN-बांग्लादेश को 5 रनों से हरा भारत ने की सेमीफाइनल की टिकट पक्की

Highlights T20WorldCupFinal england beat pakistan to win t20 world cup 2022 benstokes samcurran

दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। फिनाले में पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेयिंग इलेवन  इस प्रकार है l

Sunday Thoughts –   मौत तो तय है, आनी है-उससे क्यों डरा जाएँ

Pakistan Squad
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button