![india out from worldcup T20 newzealand in semifinal, World Cup से भारत बाहर, न्यूज़ीलैण्ड पहुंचेगा आसानी से सेमीफाइनल में, cricket news](/wp-content/uploads/2021/10/icc-mens-t20-world-cup-2021_optimized-1.jpg)
india out from worldcup T20 newzealand in semifinal
अबूधाबी (समयधारा) : भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया l न्यूज़ीलैण्ड और अफगानिस्तान के बीच मैच में न्यूज़ीलैण्ड आसानी से मैच जीत जीत गया l
न्यूज़ीलैण्ड ने अफगानिस्तान को 20 ओवर में 124 रनों पर रोक दिया l
जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए l और वह आसानी से जीत गया है l
इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैण्ड के 8 अंक हो जायेंगे और वह आसानी से पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा l
जोक्स : लड़का-लड़की का सिंपल सा बेहतरीन चुटकुला
वही भारत कल का मैच जीत भी जाएँ तो वह सेमीफाइनल में नहीं पहुँचेगा और वह वर्ल्डकप से बाहर हो जाएगा l
भारत ने अभी तक खेले 4 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही जीत दर्ज कर पाया है l
india out from worldcup T20 newzealand in semifinal
वही पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड दोनों पहले से ही 4-4 जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेंगेl
दूसरें ग्रुप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही सेमीफाइनल में जा चुकें है l
वही भारत वाले ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेंगे l
दिल्ली में प्रदुषण के बाद पानी का संकट, जाने किस-किस जगह नहीं आएगा पानी
सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होगा l वही एक अन्य मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा l
इससे पहले, भारत की लगातार दो हार ने उसे वर्ल्डकप से बाहर कर दिया l
नौसिखिया टीमों के सामने जीत भारत के लिए काफी नहीं रही l और पूर्व चैंपियन भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गयाl
Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर