breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

World Cup से भारत बाहर, न्यूज़ीलैण्ड आसानी से सेमीफाइनल में

NZ vs AFG : न्यूज़ीलैण्ड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा सेमीफाइनल में रखा कदम

india out from worldcup T20 newzealand in semifinal

अबूधाबी (समयधारा) : भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया l न्यूज़ीलैण्ड और अफगानिस्तान के बीच मैच में न्यूज़ीलैण्ड आसानी से मैच जीत जीत गया l 

न्यूज़ीलैण्ड ने अफगानिस्तान को 20 ओवर में 124 रनों पर रोक दिया l 

जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए l और वह  आसानी से जीत गया है l  

इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैण्ड के 8 अंक हो जायेंगे और वह आसानी से पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा l 

जोक्स : लड़का-लड़की का सिंपल सा बेहतरीन चुटकुला

वही भारत कल का मैच जीत भी जाएँ तो वह सेमीफाइनल में नहीं पहुँचेगा और वह वर्ल्डकप से बाहर हो जाएगा l 

भारत ने अभी तक खेले 4 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही जीत दर्ज कर पाया है l

india out from worldcup T20 newzealand in semifinal

वही पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड दोनों पहले से ही 4-4 जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेंगेl

दूसरें ग्रुप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही सेमीफाइनल में जा चुकें है l

वही भारत वाले ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेंगे l 

दिल्ली में प्रदुषण के बाद पानी का संकट, जाने किस-किस जगह नहीं आएगा पानी

सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होगा l  वही एक अन्य मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा l  

इससे पहले, भारत की लगातार दो हार ने उसे वर्ल्डकप से बाहर कर दिया l

नौसिखिया टीमों के सामने जीत भारत के लिए काफी नहीं रही l और पूर्व चैंपियन भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गयाl 

Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button