breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

AUS vs IND : 32 साल बाद गाबा में हार, ऑस्ट्रेलिया अखबारों में भारत की तारीफों की भरमार

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथें टेस्ट में हरा कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, , शानदार चमत्कारी जीत

india vs australia test series, australia media indian team reaction in hindi, cricket news in hindi, aus vs ind, AUSvIND, cricket ki khabre, chauthe test ki khabre, live cricket news, cricket updates in hindi, क्रिकेट की ख़बरें, क्रिकेट, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट मैच, भारत की ऐतिहासिक जीत,भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया 

ऑस्ट्रेलिया (समयधारा) : भारत ने पहले टेस्ट में टेस्टमैच में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रनों  के बाद ऑस्ट्रेलिया को

उसीकी सरजमीं पर 2-1 से पटखनी देने के बाद जीत का जो परचम फहराया है वो काबिले तारीफ़ है l

इस जीत की भूरी-भूरी प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है l ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में तो भारत की तारीफों के कसीदे कसे गए है l 

उल्लेखनीय है की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथें टेस्ट मैच में 3 रनों से हरा ऐतिहासिक जीत अपने नाम की l 

ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 साल बाद पहली हार है l इतना ही नहीं यहां पर कोई एशियाई टीम कभी नहीं जीती,

india vs australia test series

लेकिन इस बार भारत की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम का घमंड चकनाचूर हो गया।

ऑस्ट्रलियाई अखबारों के कुछ कमेंट्स

सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम से कहा था- ‘ब्रिस्बेन में देख लेंगे।’

दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों के सामने उनके बॉलर्स अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे थे,

जो उन्होंने ऐसा कहां, क्योंकि ब्रिस्बेन के गाबा पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों से नहीं हारी थी। 

ऑस्ट्रेलिया के ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया।

इसने कहा, ‘सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया।’

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ‘इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला टूटा।

भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की।’ india vs australia test series

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत’ में से एक करार दिया।

भारत की जीत पर फॉक्सस्पोर्ट ने कहा, ‘अगर आप सदमे में हैं तो घबराइए नहीं, आप अकेले नहीं हैं।

भारत ने हाल ही में बार्डर गावसकर ट्रॉफी जीत ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक।’

टेस्ट क्रिकेट में बेहद शर्मनाक स्थिति से एकाएक निकलकर अपनी ताकत दिखाने पर आज तो जश्न मनाना ही चाहिए,

आने वाले दिनों में भी जश्न मनाए जाते रहेंगे। एक ओपिनियन की हेडलाइन दी गई है- ‘दरारें तो पहले से ही थीं,

ऑस्ट्रेलिया की करारी हार ने हकीकत से रूबरू करा दिया है।’india vs australia test series

अश्विन ने एक अखबर की कतरन (कटिंग) को साझा किया

जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के साथ पूर्व दिग्गज मार्क वॉ, बैंड हैडिन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का बयान था।

इन सभी पूर्व दिग्गजों ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रृखला में भारत की करारी हारी की भविष्यवाणी की थी।

वान ने तो कहा था कि भारतीय टीम 0-4 से सीरीज हारेगी।india vs australia test series

उनके ट्वीट में बायीं तरफ इन बयानों वाली अखबार की कटिंग जबकि दायीं तरफ चैम्पियन टीम की तस्वीर थी।

उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘‘आपकी खुशी, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा। पिछले 4 हफ्तों में मिले सभी प्यार और समर्थन का शुक्रगुजार हूं।’’

नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने के बाद टीम की अगुवाई करने वाले

अजिंक्य रहाणे ने पूरे दल और ट्रॉफी के साथ फोटो साझा करते हुए कहा, ‘‘ इस टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है।india vs australia test series

पूरे टूर्नामेंट में पहाड़ की तरह क्रीज पर डटने वाले चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, ‘‘भावनाओं और गर्व से भरा हुआ हूं।

पूरी टीम ने जो जज्बा और कौशल दिखाया वह शानदार था। इस तरह के पल अनगिनत घंटों के अभ्यास और मेहनत को सार्थक करते है।’’

विकेटकीपर रिधिमान साहा ने लिखा, ‘आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती…कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। हां, हम ने कर दिखाया।’’

उपकप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, ‘‘ जज्बे से भरी टीम के लिए भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल हो रहा है।

\इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे रास्ते में कितनी मुश्किलें आईं। सभी ने निडर होकर खेला और यह देखना शानदार था।

यह हमेशा याद रहेगा।’’ ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में मंगलवार को 91 रन की पारी खेल कर जीत की नींव रखने वाले

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, ‘‘ टीम को खुश रखने का एकमात्र तरीका है, जीतते रहिये।’’india vs australia test series

मैच में 89 रन नाबाद पारी खेल कर भारत को मैच और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत ने ट्वीट किया,

‘‘ जब आपका मनोबल गिरा हो। आप अतिरिक्त प्रयास करते है। ऐसी सीरीज जिसे हम कभी नहीं भूल सकते।

मुश्किल समय में हमने खुद पर भरोसा किया और इस सीरीज में जीत से यह साबित होता है कि आप कुछ भी हासिल कर सकते है।’’

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button