India-vs-England-5th-test-Manchester-cancelled-due-to-COVID-19
नई दिल्ली:क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक निराशाजनक खबर है। मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड(India-vs-England) के बीच खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया है।
इसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दी है।
Update: The BCCI and ECB held several rounds of discussion to find a way to play the match, however, the outbreak of Covid-19 in the Indian team contingent forced the decision of calling off the Old Trafford Test.
Details: https://t.co/5EiVOPPOBB
— BCCI (@BCCI) September 10, 2021
दरअसल,भारतीय टीम में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने के कारण BCCI और इंग्लैंड बोर्ड (ECB)ने भारत और इंग्लैंड(Ind Vs Eng)के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द करने का निर्णय लिया(India-vs-England-5th-test-Manchester-cancelled-due-to-COVID-19) है।
इंग्लैंड बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ‘‘टीम इंडिया में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है”।
इसलिए इस टेस्ट मैच को रद्द किया जाता है।
बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा ‘बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और उस पहलू को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
बीसीसीआई ने ईसीबी को इस कठिन समय में सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद कहा है।
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया(Social Media)पर वायरल हुई तो फैन्स ने मीम्स (Memes) और जोक्स (jokes) बनाने शुरू कर गिए।
खासकर कोच रवि शास्त्री को लेकर ट्विटर पर फैन्स जमकर मीम्स बना रहे हैं। आप भी देखें ये मजेदार मीम्स.
5th Test Postponed,
Meanwhile staff outside Ravi Shastri's Isolation room – pic.twitter.com/1hwj6ZhxCr
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) September 10, 2021
India-vs-England-5th-test-Manchester-cancelled-due-to-COVID-19 :
When you are waiting for 5th Test and it gets postponed – pic.twitter.com/5aDmVKreio
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) September 10, 2021
https://twitter.com/Rajneesh_16/status/1436246425352867841?s=20
You all busy blaming BCCI and ECB … But real architect for this whole mess our " GrEAt IcT cOaCH" pic.twitter.com/DWfCDQ6gYJ
— Sai (@akakrcb6) September 10, 2021
Big Breaking:
Rohit Sharma ate too much ladoos on eve of Ganesh Chaturthi.He had consumed it within Vada Pav .He is suffering lose motion now .As he is the only batsman scoring runs for India ,India unable to play this 5 th test .#ManchesterTest #5thTest pic.twitter.com/eIVD7aAryt
— Shivam (@proplayer464) September 10, 2021
इससे पहले,
गौरतलब है कि इससे पहले, कल ही खबर आई थी कि टीम इंडिया की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसलिए मैनचेस्टर टेस्ट होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड(Ind Vs Eng) मैनचेस्टर टेस्ट अब हो सकता है।
चूंकि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई है।
नतीजतन अब इस मैच के होने की पूरी संभावना(Eng-vs-Ind-Indian-team-can-play-Manchester-test-players-report-tested-negative)है।
दरअसल, भारतीय टीम के एक स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाएं जाने के बाद इस मैच के होने पर अनिश्चिचता के बादल छाने लगे थे।
इंग्लैंड बोर्ड ने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने पांचवे टेस्ट से पहले ‘वॉकओवर’ देने की बात तक बोल दी थी।
T20 World Cup में धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर,कोहली रहेंगे कैप्टेन,ये है पूरी टीम
इंग्लैंड(England) ने बीसीसीआई(BCCI) से कहा था कि अगर वह पांचवां टेस्ट(Eng Vs Ind 5th Test) रद्द करना चाहती है तो आखिरी टेस्ट में हार मान ले।
ECB ने बीसीसीआई को मैनचेस्टर टेस्ट में वॉकओवर देने का ऑफर दिया था, जिसे BCCI ने ठुकरा दिया था।
बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि यदि टीम के खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया तो टीम पांचवां टेस्ट मैच खेलेगी।
Eng-vs-Ind-Indian-team-can-play-Manchester-test-players-report-tested-negative
AUS vs IND : 32 साल बाद गाबा में हार, ऑस्ट्रेलिया अखबारों में भारत की तारीफों की भरमार
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम(Indian cricket team)के जूनियर फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव(Corona positive)पाए गए हैं और इस वजह से गुरुवार को भारतीय टीम अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो पाई थी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड-19 (COVID-19) के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है,
जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं।
मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के संक्रमित पाये जाने के बाद सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा।
गांगुली ने कोलकाता में ‘मिशन डोमिनेशन’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं।
उम्मीद है कि मैच होगा। खिलाड़ियों के आरटी पीसीआर परीक्षण के नतीजों का अभी इंतजार है।
India-vs-England-5th-test-Manchester-cancelled-due-to-COVID-19
(इनपुट एजेंसी से भी)