![INDvsENG-2nd-ODI-Highlights India-Beat-England England-tour-of-india-2025,](/wp-content/uploads/2025/02/INDvsENG-2nd-ODI-Highlights-India-Beat-England-England-tour-of-india-2025.webp)
INDvsENG-2nd-ODI-Highlights India-Beat-England England-tour-of-india-2025
कटक: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वन डे सीरीज में भारत ने दूसरें वन डे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली l
मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड इस प्रकार है l
- #England: 304 (49.5)
- #India: 308/6 (44.3)
- PLAYER OF THE MATCH: Rohit Sharma (know Rohit)
IND vs END 2nd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हरा दिया है।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। रोहित शर्मा के शतक के अलावा शुभमन गिल ने भारत के लिए फिफ्टी लगाई।
गेंदबाजी में जडेजा को तीन विकेट मिले। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच को 4 विकेट से अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच को भी 4 विकेट से जीता।
कटक का बाराबती स्टेडियम पर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पारी आखिरी ओवर में 304 रनों पर सिमट गई।
भारत ने लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक की मदद से 45वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। 33 गेंद रहते भारत को इस मैच में जीत मिली।
BCCI ने ट्वीट कर कप्तान रोहित को सम्मान दिया l
https://twitter.com/BCCI/status/1888630703908323648
बीच के ओवर में गेंदबाजों ने इंग्लैंड को रोका
बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने बीच के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
बैटिंग पावरप्ले में इंग्लैंड ने 75 रन बना लिए थे। बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर जडेजा ने आक्रामक बेन डकेट (65 रन) और क्रीज पर जम चुके जो रूट (69 रन) को आउट किया जिससे इंग्लैंड मजबूत शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं बढ़ा सका।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डकेट, रूट और कप्तान जोस बटलर (34 रन) के योगदान से अच्छी नींव रखी।
INDvsENG-2nd-ODI-Highlights India-Beat-England England-tour-of-india-2025
इंग्लैंड का स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन था जिससे लग रहा था कि टीम 330 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी।
लेकिन जडेजा की अनुशासित गेंदबाजी ने उनकी रन गति पर लगाम कसी।
लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 41 रन और आदिल राशिद ने पांच गेंद में 14 रन नहीं बनाए होते तो स्कोर यहां तक नहीं पहुंचता।
रोहित ने ठोका 32वां वनडे शतक
भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। पावरप्ले में ही रोहित ने 30 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी।
भारत ने पहले 10 ओवर में 77 रन बनाए। गिल ने भी जल्दी ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। 60 रनों की पारी खेलने के बाद जिमी ओवर्टन की गेंद पर गिल आउट हुए।
Editorial On Delhi Election: कांग्रेस के ZERO ने बीजेपी को बनाया HERO..! जानें कैसे..?
उन्होंने 100 गेंदों पर रोहित के साथ 136 रन जोड़े। विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 5 रन बना पाए।
INDvsENG Highlights: अभिषेक ने जीत के साथ किया अंत, भारत ने 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 गेंदों पर 119 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। रोहित ने इस पारी के दम पर इतिहास रचते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित अब बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर के 15335 रन थे। वहीं रोहित उन्हें अब पीछे छोड़ते हुए 15337 रन बना चुके हैं और वो अभी भी खेल ही रहे हैं।
INDvsENG 4th T20i : चौथा मैच 15 रन से जीत भारत ने सीरीज में बनाईं अजेय बढ़त
इस लिस्ट में टॉप पर खतरनाक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम है। सहवाग ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज भारत के लिए 16119 रन बनाए हैं। रोहित अभी भी दो फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में वो कुछ ही दिनों में सहवाग को भी क्रॉस करके रनों के मामले में भारत के सबसे सफल ओपनिग बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने 2013 में भारतीय टीम के लिए सबसे पहले ओपनिंग की थी और उसके बाद से उन्होंने तमाम रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।
Highlights INDvsENG 3rd T20i-इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से दी मात
इससे पहले पहला ODI
युवा ब्रिगेड ने दिलाई भारत को 4 विकेट से जीत, राणा-जडेजा-गिल का कमाल
वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी पाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमान गिल (87) की इंग्लैंड के खिलाफ पहली अर्धशतकीय पारी और मुश्किल वक्त में श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) के साथ निभाई गई अहम साझेदारियों की बदौलत टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा और डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने जोस बटलर और जेकब बेथेल के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड को 248 रन पर समेट दिया। इस टारगेट को भारत ने छह विकेट खोकर 68 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
Live PAKvsWI 2nd Test : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया, 35 साल बाद मिली जीत
INDvsENG-2nd-ODI-Highlights India-Beat-England England-tour-of-india-2025
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से कप्तान बटलर (52) और बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े जबकि ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43) ने भी तेज पारी खेली। इंग्लैंड ने एक समय बिना विकेट खोए 75 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अगले दो रन के एवज में उसने तीन विकेट गंवा दिए और यहां से भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली। राणा (3/53) और अनुभवी रविंद्र जडेजा (3/26) ने तीन-तीन विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 47.4 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभाई।
विराट चोट की वजह से नहीं खेल रहे थे ऐसे में सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर थीं, जो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। पिछली 17 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ सकने वाले रोहित का हालांकि बुरा दौर यहां भी जारी रहा। इस मैच से पहले पिछले सात वनडे मुकाबलों में 35, 64, 58, 47, 47, 61, 40 की पारी खेलने वाले रोहित छठे ओवर में सिर्फ दो रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 11 अक्टूबर 2023 के बाद रोहित की यह महज दूसरी पारी थी जहां वो सिंगल डिजिट में आउट हुए। इससे पहले डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (22 गेंद पर 15 रन) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे।
Highlights INDvsENG 2nd T20i : तिलक वर्मा ने भारत को दिलाई रोमांचक जीत
INDvsENG-2nd-ODI-Highlights India-Beat-England England-tour-of-india-2025
भारत ने 25 रन पर दो विकेट गंवा दिए और इंग्लैंड के गेंदबाज हावी होते नजर आ रहे थे। यहां पर नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने काउंटर अटैक करना शुरू किया। श्रेयस ने महज 30 गेंद पर फिफ्टी जड़कर टीम की मुकाबले में वापसी कराई। इस दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर को निशाने पर लेते हुए उन पर दो लगातार सिक्स जड़े। वह 16वें ओवर में 59 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन इससे पहले 36 गेंद पर 9 फोर और 2 सिक्स से सजी पारी खेलकर टीम के टोटल को तीन अंकों में पहुंचा दिया। श्रेयस के जाने के बाद अक्षर पटेल को ऊपर भेजा गया और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुभमान के साथ 108 रन की साझेदारी करके टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। अक्षर ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। आउट होने से पहले अक्षर ने 47 गेंद पर 52 रन बनाए।
PAKvsWI 2nd Test Day1 Live: नोमन अली की हैट्रीक, वेस्टइंडीज163 रनों पर ढेर
INDvsENG-2nd-ODI-Highlights India-Beat-England England-tour-of-india-2025
इससे पहले, इंग्लैंड की टीम हालांकि जब मजबूत स्थिति में पहुंचती दिख रही थी तब दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के कारण श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने सॉल्ट को रन आउट कर दिया। राणा के ओवर में 26 रन बनाकर इंग्लैंड ने लय हासिल की थी जब उनके पारी के चौथे ओवर में दो विकेट से भारत ने वापसी की। पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल ने राणा की गेंद पर मिडविकेट से पीछे की ओर 21 मीटर दौड़ते हुए डकेट का शानदार कैच लपका। राणा ने दो गेंद बाद हैरी ब्रुक (0) को भी राहुल के हाथों कैच करा दिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट के 75 रन से तीन विकेट पर 77 रन हो गया। टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों जो रूट (19) और बटलर पर अब पारी को संवारने की जिम्मेदारी थी लेकिन जाडेजा ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।
Breaking-रोहित-रहाणे-अय्यर-शिवम दुबे सभी खा गए गच्चा, मुंबई सिर्फ120 रनों पर ढेर
INDvsENG-2nd-ODI-Highlights India-Beat-England England-tour-of-india-2025