breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

INDvsENG 4th T20i : चौथा मैच 15 रन से जीत भारत ने सीरीज में बनाईं अजेय बढ़त

टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वही शिवम् डूबे और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन तूफानी पारी से भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी 20 मैच में 15 रन से जीत दिला दी.

INDvsENG 4th T20i INDIA Beat ENGLAND by 15 Runs 

पुणे/महाराष्ट्र (समयधारा) :  भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैच के चौथे टी 20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से मात दे दी l

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है।

मैच का संक्षिप्त विवरण:

हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 181 रन बनाए

Highlights INDvsENG 3rd T20i-इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से दी मात

जवाब में इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही 62 रन ठोक दिए थे। इसके बाद भी टीम की पारी आखिरी ओवर में 166 रनों पर सिमट गई। भारत ने मुकाबले को 15 रनों से अपने नाम किया।

बजट 2025: उम्मीदें और संभावनाएं

INDvsENG 4th T20i INDIA Beat ENGLAND by 15 Runs 

भारत की पारी :

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने सही साबित करते हुए दूसरा ओवर मेडन फेंका और संजू सैमसन (01), तिलक वर्मा (00) तथा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (00) के रूप में तीन विकेट चटकाए।

भारत ने टी20 इतिहास में पहली बार शुरुआती दो ओवर में तीन विकेट गंवाए। अच्छी फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा (29) को इसके बाद रिंकू सिंह का साथ मिला।

Highlights INDvsENG 3rd T20i-इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से दी मात

भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 47 रन बनाए।अभिषेक शर्मा 8वें ओवर में आदिल राशिद की दूसरी ही गेंद को डीप मिड विकेट पर जेकब बेथेल के हाथों में खेल गए जिससे रिंकू के साथ उनकी 45 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

INDvsENG 4th T20i INDIA Beat ENGLAND by 15 Runs 

Highlights INDvsENG 2nd T20i : तिलक वर्मा ने भारत को दिलाई रोमांचक जीत

Breaking-रोहित-रहाणे-अय्यर-शिवम दुबे सभी खा गए गच्चा, मुंबई सिर्फ120 रनों पर ढेर

INDvsENG 4th T20i INDIA Beat ENGLAND by 15 Runs 

(इनपुट एजेंसी से भी)

ICC Champions Trophy-बूम-बूम नहीं कर पायेंगे दर्शक, बुमराह पाकिस्तान के सामने नहीं आयेंगे नजर

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button