
INDvsENG 4th T20i INDIA Beat ENGLAND by 15 Runs
पुणे/महाराष्ट्र (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैच के चौथे टी 20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से मात दे दी l
इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है।
मैच का संक्षिप्त विवरण:
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 181 रन बनाए।
Highlights INDvsENG 3rd T20i-इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से दी मात
जवाब में इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही 62 रन ठोक दिए थे। इसके बाद भी टीम की पारी आखिरी ओवर में 166 रनों पर सिमट गई। भारत ने मुकाबले को 15 रनों से अपने नाम किया।
INDvsENG 4th T20i INDIA Beat ENGLAND by 15 Runs
भारत की पारी :
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने सही साबित करते हुए दूसरा ओवर मेडन फेंका और संजू सैमसन (01), तिलक वर्मा (00) तथा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (00) के रूप में तीन विकेट चटकाए।
भारत ने टी20 इतिहास में पहली बार शुरुआती दो ओवर में तीन विकेट गंवाए। अच्छी फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा (29) को इसके बाद रिंकू सिंह का साथ मिला।
Highlights INDvsENG 3rd T20i-इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से दी मात
भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 47 रन बनाए।अभिषेक शर्मा 8वें ओवर में आदिल राशिद की दूसरी ही गेंद को डीप मिड विकेट पर जेकब बेथेल के हाथों में खेल गए जिससे रिंकू के साथ उनकी 45 रन की साझेदारी का अंत हुआ।
उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। दुबे को पहली ही गेंद पर स्लिप में बटलर ने जीवनदान दिया जिसके बाद उन्होंने राशिद पर छक्का मारा। 30 रन बनाने वाले रिंकू ने इसके बाद एकाग्रता गंवाई और कार्स की गेंद पर डीप थर्ड मैन पर राशिद को कैच दे बैठे।