
INDvsRSA 1stTest South-Africa-1st-Innings-159 Bumrah-5-Wickets
ईडन गार्डन (कोलकाता) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रनों पर समाप्त हो गयी l
भारत की और से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी l
अच्छी शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहले दिन तीसरे सेशन में 159 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।
जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिया। इसके अलावा 2-2 विकेट कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने लिए।
1 विकेट अक्षर पटेल को भी मिला। एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 31 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय टीम में वापसी की है। पैर में चोट के बाद ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
भारत ने रचा इतिहास, महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन
भारत ने रचा इतिहास, महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन
इसके बाद वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंत की वापसी ने टीम इंडिया को मजबूती दी है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। मेहमान टीम को यह फैसला भारी पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका को भारत की पिचों की ज्यादा समझ नहीं है। ऐसे में पहले बैटिंग करने का फैसला बैकफायर कर सकता है। अगर शुरुआत में ही उनके कुछ विकेट गिर गए तो वे पूरी तरह से बैकफुट पर आ जाएंगे। खासकर भारतीय स्पिनर्स के सामने उनको काफी दिक्कत हो सकती है।
INDvsRSA 1stTest South-Africa-1st-Innings-159 Bumrah-5-Wickets
इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 12 तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आंकड़ों में ज्यादा फर्क नहीं है। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सिर्फ 2 मैच ही ज्यादा जीते हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज।







