Highlights MIvRCB : यादव की शानदार बल्लेबाजी से मुंबई की आसान जीत, प्लेऑफ में मुंबई
IPL 2020 : बुमराह-यादव का बेहतरीन प्रदर्शन, मुंबई की बैंगलोर पर 5 विकेट से जीत, प्लेयर ऑफ़ द मैच- सूर्यकुमार यादव
ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-royal-challengers-bangalore-by-5-wicket man-of-the-match-suryakumar-yadav
अबु धाबी (समयधारा) : आईपीएल के 48वें मैच में मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से मात दी l
टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई की टीम के लिए आज सबकुछ उसके पक्ष में रहा l
पहले जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने बैंगलोर को 164 रनों पर रोक दिया l
फिर सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई ने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की l
प्लेयर ऑफ़ द मैच- सूर्यकुमार यादव को उनकी बेतरीन बल्लेबाजी के लिए दिया गया l
पेसर जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने देवदत्त पडिक्कल (74) को छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका
ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-royal-challengers-bangalore-by-5-wicket man-of-the-match-suryakumar-yadav
और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बना सकी।
बुमराह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट झटके।
इसके बाद लेग स्पिनर राहुल चाहर ने फिलीप को ललचाया जो आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन क्विंटन डि कॉक ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की।
पडिक्कल ने चाहर को दो चौके और लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
कप्तान विराट कोहली (9) टिक नहीं सके जिन्हें बुमराह ने सौरभ तिवारी के हाथों लपकवाया।
विराट कोहली पेसर बुमराह का 100वां आईपीएल शिकार बने।
दूसरे छोर से हालांकि पडिक्कल ने चाहर को 15वें ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर 16 रन निकाले।
आरसीबी ने मध्यक्रम के चार विकेट जल्दी गंवा दिए। धुरंधर एबी डि विलियर्स (15), शिवम दुबे (2), पडिक्कल
और क्रिस मॉरिस (4) के पविलियन लौटने से आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 138 रन हो गया।
ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-royal-challengers-bangalore-by-5-wicket man-of-the-match-suryakumar-yadav
बैंगलोर के गुरकीरत मान ने 14 रन तेजी में बनाए लेकिन डेथ ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने हमेशा की तरह उम्दा प्रदर्शन किया।
आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 35 रन बने। मुंबई के लिए बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और कप्तान कायरन पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया।
मुंबई के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया।
आरसीबी के लिए पडिक्कल ने 45 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। देवदत्त ने सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा।
उन्होंने पहले विकेट के लिए जोश फिलीप (33) के साथ 71 रन जोड़े।
ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-royal-challengers-bangalore-by-5-wicket man-of-the-match-suryakumar-yadav
इसके बाद आरसीबी का मध्यक्रम चरमरा गया और मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बना लिया।
युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौके के साथ शुरुआत की और तीसरे ओवर में क्रुणाल पंड्या को लगातार तीन चौके लगाए।
दोनों सलामी बल्लेबाजी ने बिना किसी दबाव के खेलना जारी रखा। फिलीप ने ट्रेंट बोल्ट को पांचवें ओवर में छक्का भी जड़ा।
पडिक्कल ने जेम्स पैटिंसन के अगले ओवर में दो चौके लगाए। छठे ओवर में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन था।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े।
मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक मात्र 29 गेंदों पर पूरा किया।
उन्होंने पेसर डेल स्टेन के पारी के 13वें ओवर में शानदार तीन चौके जड़े।
इसके अगले ही ओवर में चहल पर भी एक चौका जड़ा और फिर सिराज के पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौके से अर्धशतक पूरा किया।
ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-royal-challengers-bangalore-by-5-wicket man-of-the-match-suryakumar-yadav
इसी ओवर में सूर्य ने सिराज पर भी तीन चौके जड़े। वह 79 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सूर्य ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 17,
क्रुणाल ने 19 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 10 रन और कायरन पोलार्ड ने नाबाद 4 रन बनाए।
मुंबई को क्विंटन डि कॉक और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी और 5.2 ओवर में ही 37 रन जोड़ दिए।
क्विंटन (18) को पेसर मोहम्मद सिराज ने गुरकीरत सिंह मान के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 19 गेंदों पर 1 छक्का जड़ा।
इसके बाद किशन (25) को युजवेंद्र चहल ने क्रिस मॉरिस के हाथों लपकवाया। किशन ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगा।
ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-royal-challengers-bangalore-by-5-wicket man-of-the-match-suryakumar-yadav