MIvsCSK : धोनी ने पहले ही मैच में जमाया पंजा, मैन ऑफ़ द मैच-अंबाती रायडू
मुंबई ने पहले मैच में एक बार फिर की हार से शुरुआत, मुंबई-162/9 - चेन्नई-166/5(19.2), चेन्नई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.
ipl-2020-1st-match chennai-super-kings-beat-mumbai-indians-by-5-wickets man-of-the-match ambati-rayudu
दुबई (समयधारा) : भारत के लोकप्रिय घरेलु क्रिकेट टी 20 लीग आईपीएल 2020 की शुरुआत हो गयी l
पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई एक्सप्रेस के बीच हुआ l
CSK ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाये l
जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 4 गेंद शेष रहते ही मैच पर अपना कब्जा जमा लिया l
यह IPL 2020 का पहला मैच था l इस बार कोरोना के कारान आईपीएल UAE में आयोजित किया जा रहा है l
ipl-2020-1st-match chennai-super-kings-beat-mumbai-indians-by-5-wickets man-of-the-match ambati-rayudu
चेन्नै सुपर किंग्स के अंबाती रायुडू के नाम IPL के 13वें सीजन की पहली फिफ्टी दर्ज हुई।
उन्होंने पारी के 12वें ओवर में पेसर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका लगाया और 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।
उन्होंने 71 रन बनाए, 48 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। रायुडू और डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े।
अंबाती रायुडू और डु प्लेसिस ने चेन्नै टीम को मजबूती दी और तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े।
एक समय चेन्नै टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़े और टीम को जीत के बेहद करीब ले गए।
इससे पहले,
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी MI की टीम ने शुरुआत मजबूत की
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (12) और क्विंटन डि कॉक (33) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप की।
ipl-2020-1st-match chennai-super-kings-beat-mumbai-indians-by-5-wickets man-of-the-match ambati-rayudu
रोहित ने 10 गेंदों पर 2 चौके जबकि डि कॉक ने 20 गेंदों पर 5 चौके लगाए। हालांकि, दोनों 48 के टीम स्कोर तक पविलियन लौट गए।
हार्दिक ने हालांकि रवींद्र जडेजा की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके।
उन्हें जडेजा ने ही फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया। हार्दिक ने 10 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 14 रन बनाए।
कायरन पोलार्ड ने 18 और जेम्स पैटिंसन ने 11 रन का योगदान दिया।
उनके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पेसर दीपक चाहर ने भी 2-2 विकेट लिए। सैम करन और पीयूष चावला को भी 1-1 विकेट मिला।