IPL 2021 Auction in Hindi : आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी – Chris Morris (16.25CR)
लाइव आईपीएल नीलामी 2021 :मैक्सवेल को मिले 14.25 करोड़, मोईन अली 7 करोड़ में हुए नीलाम, स्मिथ 2.20 करोड़, शाकिब हसन 3.20 करोड़ में हुए नीलाम, फिंच, केदार जाधव, हनुमा विहारी आदि को नहीं मिला कोई खरीदार
ipl 2021 auction live updates in hindi
चेन्नई (समयधारा) IPL 2021 Auction in Hindi : आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी – Chris Morris (16.25CR)
आईपीएल 2021(IPL 2021 AUCTION) की नीलामी शुरू हो गयी है l
अभी तक सबसे ज्यादा कीमत ग्लेन मैक्सवेल को मिली l वह 14.25 करोड़ में हुए नीलाम l वही मोईन अली भी 7 करोड़ में हुए नीलाम l
अभी तक नीलाम हुए कुल खिलाडी इस प्रकार है l
- Ripal Patel 20 Lac – DC
- Rajat Patidar 20 Lac – RCB
- Sachin Baby 20 Lac – RCB
- Piyush Chawla 2.40 Cr – MI
- Nathan Coulter Nile 5 Cr – MI
- Jhye Richardson 14 CR – KXIP
- Mustafizur Rahman 1CR – RR
- Adam Milne 3.2Cr – MI
- DAVID MALAN 1.50 – KXIP
- Chris Morris 16.25CR – RR
- Moeen Ali 7cr – CSK
- Shivam Dube 4.4cr – RR
- Shakib Al Hasan 3.2cr – KKR
- Steve Smith 2.20cr – DC
- Glenn Maxwell 14.25cr – RCB
गौरतलब है कि आईपीएल 14 सीजन के लिए होने वाले इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियो ने रजिस्टर्ड किया था।
ऑक्शन की शुरुआत में ही हैट्रिक लगी जब लगातार तीन खिलाड़ी UNSOLD हुए l
- करुण नायर
- जेसन रॉय
- एलेक्स हेल्स
नीलामी की शुरुआत में बृजेश पटेल ने कहा कि मुश्किल वक्त था l
कोविड-19 के कारण पिछला सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया, महामारी के चलते बायो-बबल में रहना आसान नहीं था l
गौरतलब है की इस बार 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, ipl 2021 auction live updates in hindi
जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंडुलकर (Arjun Tendulkar) भी शामिल हैं।
अर्जुन ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है। 21 वर्षीय अर्जुन पहली बार नीलामी में शामिल हैं।
उन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी के जरिए सीनियर स्तर पर डेब्यू किया था।
अर्जुन को लेकर फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि वह किस आईपीएल टीम में जा सकते हैं।