Live Score SRHvsDC : टाई मैच – सुपर ओवर में दिल्ली ने मारी बाजी
दिल्ली 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन, हैदराबाद 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन, MATCH TIE - दिल्ली ने सुपर ओवर में जीता मैच
IPL 2021 live cricket score srh vs dc 20th match delhi won in super over
चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल के 20वें मुकाबलें में हैदराबाद को हरा दिल्ली ने सीरीज में अपनी चौथी जीत दर्ज की l
दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनायें l
जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना मैच को टाई कर दिया l
इसके बाद सुपर ओवर में अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने यह मैच अपने नाम कर दिया l
सुपर ओवर में हैदराबाद ने 6 गेंदों में 7 रन बनायें l जवाब में दिल्ली ने 8 रन बना मैच अपने नाम कर दिया l
प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब पृथ्वी शॉ को दिया गया l IPL 2021 live cricket score srh vs dc 20th match delhi won in super over
मैच की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l
एक बार फिर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दी l पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 81 रन की पार्टनरशिप हुई l
अब तक आईपीएल के टॉप स्कोरर व ऑरेंज कैप धरी शिखर धवन (28) के आउट होते ही पृथ्वी शॉ (53) 84 रन पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए l
इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने टीम के स्कोर को बढ़ाने का काम किया l
इस तरह से 4 विकेट के नुकसान पर दिल्ली ने 20 ओवर में 159 रन बनायें l
160 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही l IPL 2021 live cricket score srh vs dc 20th match delhi won in super over
कप्तान डेविड वार्नर 6 रन पर रन आउट हो गए l उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बैरस्टोव भी चलते बने l
पर विलियम्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 66 रन बना मैच को टाई कराने में सफल रहे l इस तरह से मैच सुपर ओवर में गयाl
यह रहा सुपर ओवर का रोमांच जिसे आप जरुर जानना चाहेंगे l
हैदराबाद (7/0): बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन, बोलर- अक्षर
- पहली गेंद- डेविड वॉर्नर, कोई रन नहीं
- दूसरी गेंद- डेविड वॉर्नर, एक रन
- तीसरी गेंद- केन विलियमसन, चौका
- चौथी गेंद- केन विलियमसन, कोई रन नहीं
- 5वीं गेंद- केन विलियमसन, एक रन लेग बाई
- छठी गेंद- डेविड वॉर्नर, एक रन (दो रन दौड़े थे, लेकिन एक रन शॉर्ट था)
दिल्ली (8/0): बल्लेबाज- शिखर धवन और ऋषभ पंत, बोलर- राशिद खान
- पहली गेंद- ऋषभ पंत, एक रन
- दूसरी गेंद- शिखर धवन, एक रन लेग बाई
- तीसरी गेंद- ऋषभ पंत, चौका
- चौथी गेंद- ऋषभ पंत, कोई रन नहीं
- 5वीं गेंद- ऋषभ पंत, एक रन लेग बाई
- छठी गेंद- शिखर धवन, एक रन लेग बाई
यह पहली बार हुआ है कि सुपर ओवर में दोनों टीमों ने स्पिनर पर भरोसा किया और स्पिनर ने दोनों सुपर ओवर डाले l