क्रिकेटbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंखेल

Live Score SRHvsDC : टाई मैच – सुपर ओवर में दिल्ली ने मारी बाजी

दिल्ली 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन, हैदराबाद 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन, MATCH TIE - दिल्ली ने सुपर ओवर में जीता मैच

IPL 2021 live cricket score srh vs dc 20th match delhi won in super over 

चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल के 20वें मुकाबलें में हैदराबाद को हरा दिल्ली ने सीरीज में अपनी चौथी जीत दर्ज की l 

दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनायें l 

जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना मैच को टाई कर दिया l 

इसके बाद सुपर ओवर में अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने यह मैच अपने नाम कर दिया l 

सुपर ओवर में हैदराबाद ने 6 गेंदों में 7 रन बनायें l जवाब में दिल्ली ने 8 रन बना मैच अपने नाम कर दिया l 

प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब पृथ्वी शॉ को दिया गया l  IPL 2021 live cricket score srh vs dc 20th match delhi won in super over 

मैच की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l

एक बार फिर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दी l पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 81 रन की पार्टनरशिप हुई l

अब तक आईपीएल के टॉप स्कोरर व ऑरेंज कैप धरी शिखर धवन (28) के आउट होते ही पृथ्वी शॉ (53) 84 रन पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए l   

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने टीम के स्कोर को बढ़ाने का काम किया l 

इस तरह से 4 विकेट के नुकसान पर दिल्ली ने 20 ओवर में 159 रन बनायें l 

160 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही l IPL 2021 live cricket score srh vs dc 20th match delhi won in super over 

 कप्तान डेविड वार्नर 6 रन पर रन आउट हो गए l उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बैरस्टोव भी चलते बने l 

पर विलियम्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 66 रन बना मैच को टाई कराने में सफल रहे l इस तरह से मैच सुपर ओवर में गयाl

यह रहा सुपर ओवर का रोमांच जिसे आप जरुर जानना चाहेंगे l 

हैदराबाद (7/0): बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन, बोलर- अक्षर

  • पहली गेंद- डेविड वॉर्नर, कोई रन नहीं
  • दूसरी गेंद- डेविड वॉर्नर, एक रन
  • तीसरी गेंद- केन विलियमसन, चौका
  • चौथी गेंद- केन विलियमसन, कोई रन नहीं
  • 5वीं गेंद- केन विलियमसन, एक रन लेग बाई
  • छठी गेंद- डेविड वॉर्नर, एक रन (दो रन दौड़े थे, लेकिन एक रन शॉर्ट था)

दिल्ली (8/0): बल्लेबाज- शिखर धवन और ऋषभ पंत, बोलर- राशिद खान

  • पहली गेंद- ऋषभ पंत, एक रन
  • दूसरी गेंद- शिखर धवन, एक रन लेग बाई
  • तीसरी गेंद- ऋषभ पंत, चौका
  • चौथी गेंद- ऋषभ पंत, कोई रन नहीं
  • 5वीं गेंद- ऋषभ पंत, एक रन लेग बाई
  • छठी गेंद- शिखर धवन, एक रन लेग बाई

यह पहली बार हुआ है कि सुपर ओवर में दोनों टीमों ने स्पिनर पर भरोसा किया और स्पिनर ने दोनों सुपर ओवर डाले l 


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button