Match Preview MIvsRCB : टक्कर होगी कड़क, रोहित की हिट पर क्या विराट जाएगा भड़क
मुंबई की टीम अपना लगातार तीसरा और कुल छठा खिताब अपने नाम करने के इरादे से आज शुरुआत करना चाहेगी, वही बैंगलोर की टीम आईपीएल का खिताब पहली बार अपने नाम करने का संकल्प लेकर उतरेगी.
IPL 2021 mivsrcb match preview live score news updates in hindi
चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल (INDIAN PREMIER LEAGUE) 2021 की आज शुरुआत हो जायेगी l इस IPL पर भी कोरोना वायरस का असर हो गया है l
कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बीच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज चेन्नई में आमने सामने होंगे l
मुंबई की टीम अपना लगातार तीसरा और कुल छठा खिताब अपने नाम करने के इरादे से आज शुरुआत करना चाहेगी l
IPL 2021 Auction Live Updates in Hindi : सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने झटके 68.75 करोड़ रुपये
वही बैंगलोर की टीम आईपीएल का खिताब पहली बार अपने नाम करने का संकल्प लेकर उतरेगी l
दोनों टीमों में तूफानी टक्कर देखने को मिलेगी l
IPL 2021 Auction in Hindi : आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी – Chris Morris (16.25CR)
IPL 2021 का आज से होगा आगाज, जानियें आईपीएल का टाइम टेबल
चेन्नई की पिच टर्न के लिए मशहूर रही है जहां स्पिनर का बोलबाला रहा है।
IPL 2021 mivsrcb match preview live score news updates in hindi
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 160 से 170 के बीच स्कोर करती है तो उसकी जीत लगभग तय है।
आईपीएल (IPL) : कई बड़े नामचीन खिलाडियों को टीमों ने निकाला, अब इनका क्या होगा..?
IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस की 5वीं बार ऐतिहासिक जीत,दिल्ली को 5 विकेट से हराया
अब बात करते है प्लेयिंग इलेवन की तो मुंबई और बैंगलोर की दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है l
मुंबई कई सीजन में पहले मैच में थोड़ी सुस्त नजर आती है l जिसका खामियाजा उसे पहले मैच में हार के रूप में देखना पड़ा l
संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नील, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
IPL 2021 mivsrcb match preview live score news updates in hindi
वही कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण, मीडिया को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वें सीजन को आयोजन स्थलों (Venues) से कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगीl
लेकिन अगर आने वाले दिनों में संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार होता है, तो प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। IPL में पहले ही दर्शकों की एंट्री भी बंद कर दी गई थी।
गौरतलब है कि इस आईपीएल में कोरोना के कारण मीडिया को वेन्यू से मैच कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
BCCI ने एक रीलीज में कहा, “स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं के कारण,
मीडिया कर्मियों को मैच या टीम प्रैक्टिस सेशन को कवर करने के लिए स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी।