IPL 2022:सामने आया IPL के 15वें सीजन का शेड्यूल,देखें,पहला मैच CSK vs KKR के बीच
IPL 2022 टर्नामेंट का आयोजन 26 से शुरू होकर मई 22 तक चलेगा। पहला मैच चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2022 Full Schedule-date-time-teams-venue-here-details
नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022)के 15वें सीजन का पूरा शेड्यूल(IPL 2022 Full Schedule) बीसीसीआई ने रविवार को घोषित कर दिया है।
IPL 2022 टर्नामेंट का आयोजन 26 से शुरू होकर मई 22 तक चलेगा। पहला मैच चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला(CSK Vs KKR opener in IPL 2022)जाएगा।
IPL 2022 का पूरा शेड्यूल,टाइम,डेट,वेन्यू,टीम इत्यादि का एलान रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) ने करते हुए(IPL 2022 Full Schedule-date-time-teams-venue-here-details)बताया कि यह लीग चार स्टेडियों में खेली जाएगी।
मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2022(TATA IPL 2022) लीग खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) announced the schedule for #TATAIPL 2022 which will be held in Mumbai and Pune.
A total number of 70 league matches and 4 Playoff games will be played in the duration of 65 days.
More Details 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
15वें इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League)में कुल मिलाकर 70 मैच खेले जाएंगे और फिर चार प्ले-ऑफ मुकाबलों की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।
IPL Mega Auction 2022-जानियें पहले दिन की 5 सबसे बड़ी बोली, आज किसका बजेगा डंका
वहीं, करीब दस दिन पहले ही गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए थे।
चलिए आपको 15वें संस्करण के आयोजन जुड़ी अहम बातें एक बार फिर से बता देते हैं। इसके आप सभी को टूर्नामेंट का फॉर्मेट स्पष्ट हो जाएगा।
जैसेकि टीमों को कितने ग्रुपों में बांटा गया है और कैसे-कैसे ये टीमें आपस में भिड़ने जा रही हैं,इत्यादि।
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
IPL 2022 Full Schedule-date-time-teams-venue-here-details
1. टूर्नामेंट अगले महीने मार्च 26 से शुरू होगा और मई 29 तक इसका आयोजन होगा।
2. टूर्नामेंट पुणे और मुंबई के चार आयोजन स्थलों पर कुल 70 मैच खेले जाएंगे। प्ले-ऑफ मैचों का आयोजन बाद में होगा।
3. वानखेड़े स्टेडियम में 20, मुंबई के ही ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, जबकि मुंबई के ही डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैचों का आयोजन होगा। वहीं, पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे।
4. सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी, जबकि ये सभी दस टीमें ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मैच खेलेंगी।
5. सभी दस टीमें 14 मैच (7 घरेलू मैदान पर और 7 बाहरी मैदान पर) खेलेंगी। इसके बाद चार प्ले-ऑफ मैच होंगे, जिनकी तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
6. खेले जाने वाले लीग चरण के 70 मैचों के तहत प्रत्येक टीम दो बार पांच टीमों से भिड़ेगी, जबकि बाकी बची चार टीमें केवल एक बार (दो बार घरेलू मैदान पर, दो बार बाहरी मैदान पर) भिड़ेंगी।
7. सभी दस टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। एक ग्रुप पांच टीम का है। एक ग्रुप की सभी टीमें आपस में दो-दो मैच खेलेंगी। वहीं ग्रुप ए में नंबर एक पर काबिज मुंबई दूसरे ग्रुप की टॉप टीम सीएसके के खिलाफ दो मैच और बाकी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी।
Live IPL Auction : रैना-स्मिथ को नहीं मिला खरीदार, हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये
यह नियम दोनों ग्रुपों में आमने-सामने स्थित टीमों पर समान रूप से लागू होगा। दोनों ग्रुपों की स्थिति भी जान लें:
IPL 2022 Full Schedule-date-time-teams-venue-here-details
क्रम ग्रुप ए ग्रुप बी
1। एमआई सीएसके
2। केकेआर एसआरएछ
3। आरआर आरसीबी
4। डीसी पीबीकेएस
5। एलएसजी जीटी