![IPL 2022- SRH vs RR Highlights-Rajasthan on top in points table to defeat hyderabad-by-61-runs](/wp-content/uploads/2022/03/IPL-2022-SRH-vs-RR-Highlights-Rajasthan-on-top-in-points-table-to-defeat-hyderabad-by-61-runs.webp)
IPL-2022-SRH-vs-RR-Highlights-Rajasthan-on-top-in-points-table-to-defeat-hyderabad-by-61-runs
नई दिल्ली:IPL 2022 का पांचवा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया,जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) को 61 रनों से हराकर आईपीएल 2022 की अंकतालिका (IPL 2022 points table)में पहला स्थान प्राप्त कर(Rajasthan-on-top-in-points-table-to-defeat-hyderabad-by-61-runs)लिया।
मगंलवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स(SRH-vs-RR) के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की।
राजस्थान ने 6 विकेट पर 210 का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रनों पर रोक(IPL-2022-SRH-vs-RR-Highlights) दिया।
आपको बता दें कि राजस्थान आईपीएल 2022 की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने पहले बल्लेबाजी करने के बाद जीत दर्ज की है।
इस सीजन में अपने पहले मैच में ही धमाकेदार जीत के साथ राजस्थान ने आईपीएल 2022 की अंतालिका (IPL 2022 points table) में टॉप स्थान हासिल कर(IPL-2022-SRH-vs-RR-Highlights-Rajasthan-on-top-in-points-table-to-defeat-hyderabad-by-61-runs)लिया।
अब राजस्थान के खाते में दो अंक है और उसके काफी अच्छे प्वाइंट्स +3.050 हो गए है।हालांकि दिल्ली कैपिटल्स अब दूसरे नंबर पर खिसक गया है जबकि पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे नंबर पर है।
![](http://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2022/03/29/16_9/16_9_1/points_table_1648577565.jpg)
जहां तक IPL-2022 में हैदराबाद बनाम राजस्थान (SRH-vs-RR)के मैच की बात है तो राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने अपने 100वें मैच में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और 16वां अर्धशतक लगाया।
.@rajasthanroyals Skipper @IamSanjuSamson is the Man of the Match for his stupendous knock of 55 off 27 deliveries.
Scorecard – https://t.co/WOQ4HjEIEr #SRHvRR #TATAIPL pic.twitter.com/n3GiSBv1ke
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2022
उनके अलावा जॉस बटलर ने 35, देवदत्त पडिकल ने 41, यशस्वी जयसवाल ने 20 और शिमरन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए उमरान मलिक और टी नटराजन ने दो-दो जबकि रोमारियो शेफर्ड और भुवेनश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
CRED Power Player of the Match between @SunRisers and @rajasthanroyals is Prasidh Krishna.@CRED_club #TATAIPL #CREDPowerPlay #SRHvRR pic.twitter.com/A4c422rzVy
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2022
राजस्थान से मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।
Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा
कप्तान केन विलियमसन (2), राहुल त्रिपाठी (0), निकोलस पूरन (0), अभिषेक शर्मा (9), अब्दुल समद (4), रोमारियो शेफर्ड (24) कुछ खास नहीं कर सके। उनके अलावा एडेन माक्ररम ने नाबाद 57 और वाशिंटन सुंदर ने 40 रन बनाए। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा तथा ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।