Live INDvsAUS 3rd T20i – भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया-186/7
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त शुरुआत की l
Live INDvsAus 3rd T20i – india won toss elected field first
हैदराबाद (समयधारा) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी 20 हैदराबाद में जारी है l
अभी मैच के आँखों देखें हाल से यह खबर आई है की चौथे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 31 रनों की पार्टनरशिप की l
पर 115 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट भी गिर गया l इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 117 रनों पर 5 विकेट l
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए है l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त शुरुआत की l
ऑस्ट्रेलिया की और से कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों पर शानदार 52 रन बनायें और ऑस्ट्रिलाया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई l
World Cup T20-बुमराह सहित यह स्टार खिलाडी भी भारतीय वर्ल्ड कप टीम में
पर दुसरें छोर पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते चले जा रहे है l
INDvsAUS 2nd T20i – कप्तान रोहित का धमाका, भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया
इससे पहले खेले गए इस सीरीज के दोनों मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।
टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए हमेशा सही टारगेट निर्धारित करने की परेशानी होती है।
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को पता होता है कि उसके सामने क्या लक्ष्य है।
इस मैच पर हुए पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 200+ का टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की थी।
बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयिंग इलेवन इस प्रकार है l
T20i World Cup से पहले भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दी मात
इंडिया प्लेयिंग इलेवन