Live INDvsENG 5th Test – आश्विन -कुलदीप की फिरकी में उलझे अंग्रेज 141/8
अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने पहली पारी में भी 4 विकेट व दूसरी पारी में 5 विकेट लिए
Live INDvsENG 5th Test England Tour Of India 2024 Ashwin 100th Test
धर्मशाला/हिमाचल प्रदेश (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत की जीत सुनिश्चित लग रही हैl
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 141 रनों पर 8 विकेट गँवा दिया है l वह अभी भी भारत के 477 रनों से 116 रन पीछे है l
इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर ढेर कर दिया था l
कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए वही एक सफलता रविन्द्र जडेजा के हाथ लगी l
पहली पारी में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतको की बदौलत 477 रन बनाये l
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड का हाल बेहाल रहा और अश्विन की फिरकी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पनाह मांगते नजर आये l
Highlights INDvsENG 4th Test – भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा सीरीज में ली 3-1 की अजेय बढ़त
अभी तक आर अश्विन ने 5 तो वही कुलदीप यादव ने एक विकेट इंग्लैंड का चटका लिया है l
टीम इंडिया के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने पहली पारी में भी 4 विकेट हासिल किए थे।
उनकी इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही इंग्लैंड की टीम सस्ते में सिमट गई थी।
वहीं खेल के तीसरे दिन अब अश्विन ने जिस तरह की शुरुआत की है उससे एक बार फिर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है।
Live INDvsENG 5th Test England Tour Of India 2024 Ashwin 100th Test
इससे पहले,
Virat Kohli और अनुष्का शर्मा फिर बनें माता-पिता,नन्हे बेटे का नाम रखा-अकाय
कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में पंजा खोलते हुए इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं, कुलदीप ने बल्लेबाजी में भी कमाल का दिखाया।
निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप ने 69 गेंद का सामना करते हुए 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
कुलदीप की इस दमदार 30 रनों के बदौलत ही भारतीय टीम 477 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में गजब की फॉर्म दिखाते हुए दूसरा, जबकि टेस्ट करियर का 12वां शतक पूरा किया।
Highlights INDvsENG 3rd Test-रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत
स्पिन फ्रेंडली पिच पर जहां अंग्रेज पहली पारी में 218 रनों पर ढेर हो गई तो हिटमैन ने आगे बढ़कर मोर्चा संभाला टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया है।
उन्होंने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए शतक पूरा किया और यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद आंख दिखाने वाले इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया।
इसके कुछ ही देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक ठोक दिया। Live INDvsENG 5th Test England Tour Of India 2024 Ashwin 100th Test
रोहित शर्मा ने सीरीज में जड़ी दूसरी सेंचुरी
5वें टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 52 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि शुभमन गिल उनके साथ 26 रन पर थे।
आज दूसरे दिन इन दोनों ने जबरदस्त अंदाज में खेल का आगाज किया और फिर दोनों ने शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 131 रनों की पारी खेली थी।
यह उनका इस सीरीज का दूसरा शतक है, जबकि उनके 400 रन पूरे हो गए हैं।
शाम होने लगी थी और ब्रेकथ्रू मिलने के बाद उनका जश्न देखते बन रहा था।
उन्हें उम्मीद थी कि अगर यहां कुछ विकेट और मिलते हैं तो मामला उनके फेवर में चला जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
युवा शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और कप्तान का जबरदस्त अंदाज में साथ दिया। रोहित शर्मा की इस पारी में न केवल विस्फोटक छक्के देखने को मिले, बल्कि टेस्ट वाला धैर्य भी नजर आया।
उन्होंने बताया कि रोहित में अभी भी जान बाकी है। पिछले 6 टेस्ट में यह उनका तीसरा शतक रहा।
Live INDvsENG 5th Test England Tour Of India 2024 Ashwin 100th Test