Trending

IPL Final KKRvSRH-हैदराबाद को बुरी तरह रौंद कर पठान की टीम ने जीता आईपीएल-2024 का खिताब

आईपीएल 2024 (IPL-17) के फिनाले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

चेन्नई: आईपीएल 2024 (IPL-17) के फिनाले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया l 

आईपीएल 2024 का फिनाले एकतरफा रहा l हैदराबाद ने टॉस तो जीता पर फाइनल में वह कमाल नहीं दिखा पायें l कोलकाता बना चैंपियन l

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिनाले में ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी l

Final 2024 Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell
Final 2024 KKRvSRH SRH को बुरी तरह रौंद कर कोलकाता ने जीता IPL-2024 का खिताब

कोलकाता ने 8 विकेट व 10.3ओवर में ही मैच अपने नाम कर लियाl कोलकाता की और से वेंकटेश अय्यर 52* ने अर्धशतक जमाया l 

IPL Final Images
IPL Final Images

फिनाले में कोलकाता के गेंदबाजों ने कहर ढाते हुए हैदराबाद को 113 रनों पर ढेर कर दिया l

इस तरह से कोलकाता ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया l 

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी 

पहले ओवर से जो झटका लगना शुरू हुआ वो आखिरी ओवर तक चलता रहा। 10 ओवर तक ही टीम ने सिर्फ 61 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे।

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

11वें ओवर की जिम्मेदारी अब कप्तान श्रेयस अय्यर ने आंद्रे रसेल को सौंपी। क्रीज पर एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे दो सेट बल्लेबाज थे।

दोनों साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज हैदराबाद की स्थिति को सुधार सकते थे। मगर रसेल ने आते ही इस साझेदारी को तोड़ दिया।

दूसरी ही गेंद पर एडन मार्करम ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया

और मिचेल स्टार्क ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। मार्करम 20 रन बनाकर डगआउट लौटे।

वही आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ ऑलराउंडर ने फाइनल में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और मीडियम पेस से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को चकमा देते रहे।

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए तीन बड़े शिकार किए।

पहले एडन मार्करम जैसी बड़ी मछली फंसाई फिर अब्दुल समद सरीखे विस्फोटक बल्लेबाज को निपटाया

और पैट कमिंस जैसे खतरनाक खिलाड़ी को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को सिर्फ 113 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

रसेल ने मैच में 2.3 ओवर फेंकते हुए सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

Live IPL Final SRHvsKKR-टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हैदराबाद ने, देखें क्या है Playing XI

इससे पहले,

आईपीएल 2024 (IPL17) के फिनाले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बैटिंग का फैसला लिया l 

Live IPL Final SRHvsKKR

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हैदराबाद ने, देखें क्या है Playing XI l 

Kolkata Knight Riders (Playing XI): Rahmanullah Gurbaz(w), Sunil Narine, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer(c), Rinku Singh, Andre Russell, Ramandeep Singh, Mitchell Starc, Vaibhav Arora, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy

 

 

Kolkata Knight Riders Impact Subs: Anukul Roy, Manish Pandey, Nitish Rana, KS Bharat, Sherfaine Rutherford

Sunrisers Hyderabad (Playing XI): Travis Head, Abhishek Sharma, Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nitish Reddy, Heinrich Klaasen(w), Shahbaz Ahmed, Pat Cummins(c), Bhuvneshwar Kumar, Jaydev Unadkat, T Natarajan

 

 

Sunrisers Hyderabad Impact Subs: Umran Malik, Glenn Phillips, Mayank Markande, Abdul Samad, Washington Sundar

 

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

Google Doodle में दिखा IPL फिनाले का जलवा, जानें मैच से पहले किसमें कितना है दम

इससे पहले,

देखते ही देखते आईपीएल 2024 का फाइनल आ गया l  जो दो टीमें पिछले सीजन टॉप-5 में भी शामिल नहीं थीं,

उन दो टीमों सिर्फ फाइनल में जगह बनाईं बल्कि अपने जौहर से आईपीएल 17 में सबसे शक्तिशाली टीम बनकर उभरी l 

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

इसी के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में से किसी एक का इस सीजन चैंपियन बनना तय हो गया है।

बैटिंग हैवीवेट इन दो टीमों के बीच आज चेन्नै के चेपक में आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

OpenAI के इस नए फीचर ‘जीपीटी 4o’ से बदल जायेगी आपकी दुनिया

कोलकाता की टीम जहां तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी जबकि 2013 से लीग में शामिल हुई हैदराबाद की फ्रेंचाइजी दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी।

आईपीएल की प्रसिद्धि इसी से समझ सकते है की गूगल(#Google) ने अपने डूडल(#Doodle) में इसको जगह दी l

गौरतलब है की गूगल ओने डूडल द्वारा विश्व की प्रसिद्द हस्तियों सहित कई विशेष दिन या फिर स्पोर्ट्स को अपने डूडल के द्वारा प्रोत्साहित-सम्मानित करता है l 

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

अब एक नजर डालते है इन दोनों टीम की यानी फिनाले में पहुँचने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कमजोरी और मजबूती के बारें में l 

जानते है कौन सी टीम में है जीत की सबसे ज्यदा गुंजाईश l 

Water-सिर्फ शरीर ही नहीं इंसान की सबसे बड़ी जरुरत है जल, जाने पानी के लाभ सहित इसके उपयोग के बारें में

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): 

SRH की ताकत 

1. ओपनिंग जोड़ी (Opening Pair) : अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने लगभग हर विपक्षी बोलर्स की धुनाई की है। अभिषेक ने जहां 482 रन बनाए हैं वहीं हेड ने 567 रन। इनकी बल्लेबाजी का खासियत इनका बाउंड्री में रन बनाना रहा है। अभिषेक ने जहां करीब 83 प्रतिशत रन बाउंड्री से बटोरे हैं वहीं हेड ने 79 प्रतिशत रन चौके-छक्के से बनाए हैं।

2. हेनरिक्स क्लासेन : क्वॉलिफायर-2 में अर्धशतक लगाने वाले क्लासेन के क्लास से सभी वाकिफ हैं। बैकफुट से कवर के ऊपर सिक्स मारने की ताकत रखने वाला यह बल्लेबाज हैदराबाद के मिडल ऑर्डर की जान रहा है। क्लासेन ने अभी तक 38 सिक्स मारे हैं जो इस सीजन दूसरे सर्वाधिक हैं।

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

3. भुवनेश्वर का अनुभव : टीम में शामिल अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार कोलकाता के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। भुवी का केकेआर के दोनों ओपनर सुनील नरेन और रहमतुल्ला गुरबाज के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार रहा है। भुवी ने नरेन को 33 गेंद पर सिर्फ 35 रन बनाने दिए हैं और दो बार आउट किया है, वहीं गुरबाज को उन्होंने 10 गेंद में दो बार आउट किया है।

Highlights Qualifier 2 SRHvsRR-राजस्थान को रौंद कर फाइनल में हैदराबाद

Final 2024 Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell

SRH की कमजोरी : 

 

पिछला रेकॉर्ड: पिछले मुकाबलों के रेकॉर्ड मनोवैज्ञानिक काम करते हैं और इस मामले में हैदराबाद थोड़े दबाव में होगी क्योंकि इस सीजन केकेआर के खिलाफ पहला क्वॉलिफायर गंवाने के अलावा पिछले चार में से तीन मैचों में उसे कोलकाता के हाथों शिकस्त मिली है।

कॉम्बिनेशन साफ नहीं: हैदराबाद ने दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में एडेन मार्कराम को इलवेन में शामिल कर बैटिंग को मजबूती दी थी, लेकिन आंद्रे रसेल की लेग स्पिनर्स के खिलाफ छोटी सी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए श्रीलंकाई लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को भी एकादश में रखने का तरीका ढूंढना होगा।

 

Qualifier-1 KKRvsSRH – रसगुल्ले के आगे फीका हुआ बिरयानी का स्वाद, कोलकाता फाइनल में

Final 2024 Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) : 

KKR की ताकत 

1. सुनील नरेन: इस सीजन 179.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 482 रन बनाने के अलावा 16 विकेट चटकाने वाला यह कैरेबियाई ऑलराउंडर कोलकाता की जीत की कुंजी रहा है। टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेवारी इन्हें मिली थी जिसे इन्होंने बखूभी निभाया है। नरेन ने इस सीजन 32 सिक्स जमाए हैं और वह आईपीएल में सिक्स के शतक से सिर्फ चार छक्के दूर हैं।

2. वरुण चक्रवर्ती: रहस्यमयी स्पिनर का तमगा हासिल करने वाले इस स्पिनर ने साल 2023 से अभी तक 28 आईपीएल मैचों में 40 विकेट निकाले हैं। इस दौरान कोई दूसरा स्पिनर इतना सफल नहीं रहा है। हैदराबाद के खिलाफ पिछली टक्कर में भी वरुण ने दो विकेट निकाले थे जिसमें एक विकेट हेनरिक क्लासेन का रहा था।

3. मिडल ऑर्डर में बिग हिटर्स: इस टीम की सबसे बड़ी मजबूती मिडल ऑर्डर में आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, जैसे बिग हिटर्स की मौजूदगी है। ओपनर्स जो फायरी स्टार्ट देते हैं उसे मिडल ऑर्डर वाले बरकरार रखते हैं। रसेल ने अभी तक 185 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और इस अहम मुकाबले में उनकी चंद गेंदों की पारी फर्क पैदा कर सकती है। 
Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 
KKR की कमजोरी : 
1. टूट गई ओपनिंग जोड़ी: सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने इस सीजन तहलका मचाते हुए खूब रन बटोरे। लेकिन सॉल्ट के स्वदेश लौट जाने से ओपनिंग में टीम का संतुलन थोड़ा बिगड़ा है। नरेन पर भी ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है और इसका दबाव वह फाइनल में महसूस कर सकते हैं।

2. मैच प्रैक्टिस की कमी: कोलकाता की टीम ने 11 मई को ही मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ फाइनल में अपना जगह बना ली थी। इसके बाद उसके दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। तब से लेकर अभी तक उन्होंने सिर्फ एक मुकाबला खेला है वह भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में। मैच प्रैक्टिस की कमी यहां अखर सकती है।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर होने वाले मुकाबले पर क्रिकेट जगत की नजरें हैं। इस मैदान पर केकेआर ने 2012 का फाइनल जीता था। इस सीजन की बात करें तो केकेआर टेबल में टॉप पर रही तो हैदराबाद दूसरे नंबर पर। दोनों ही टीमें खतरनाक क्रिकेट खेल रही हैं। ऐसे में इनके कुछ ऐसे नंबर हैं जिससे ये एक दूसरे को डरा रहे होंगे।

IPL Playoff Schedule: जानें प्लेऑफ का शेड्यूल सहित सभी 70 मैचों के नतीजे

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 175 छक्के मारे हैं। यह सिर्फ इस सीजन का ही नहीं बल्कि आईपीएल का रिकॉर्ड है। किसी टीम ने एक सीजन में इतने छक्के नहीं मारे हैं। अभिषेक और हेड के अलावा क्लासेन और नितीश रेड्डी मन मुताबिक छक्के मारने का दम रखते हैं।

(इनपुट सोशल मीडिया और NBT से भी)

Final 2024 KKRvSRH Kolkata Knight Riders Winner Of IPL 2024 Title Andre-Russell 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button