Live IPL Auction 2020 : पुजारा-युसूफ पठान को नहीं मिला कोई खरीदार
अभी तक सबसे ज्यादा बोली में PAT CUMMINS 15.50 करोड़ रुपये में हुए नीलाम,
Live IPL Auction 2020
कोलकाता,(समयधारा) : अभी तक सबसे ज्यादा बोली में PAT CUMMINS 15.50 करोड़ रुपये में हुए नीलाम l
चेतेश्वर पुजारा व युसूफ पठान को नहीं मिला कोई खरीदार l वही स्टुअर्ट बिन्नी व हनुमान विहारी को भी अभी तक कोई खरीदार नहीं मिला है l
- क्रिस मोरिस : 10.00 करोड़ – RCB
- सैम कुरन : 5.5 करोड़ – CSK
- पैट क्युमिंस : 15.50 करोड़ – KKR
- क्रिस वोअक्स : 1.50 करोड़ – DC
- ग्लेन मैक्सवेल : 10.75 करोड़ – KXIP
- आरोन फिंच 4.40 करोड़ – RCB
इससे पहले,
एक बार फिर आईपीएल (IPL) का जादू देश भर में सर चढ़कर बोलने को तैयार है l
- आईपीएल 2020 (IPL 2020) की नीलामी (Auction) 19 दिसंबर 2019 को दोपहर 3.30pm पर शुरू होगी l
- लगभग 8 फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए 35 विदेशी खिलाडियों समेत 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया l
- वही इस ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की बोली लगेगी l
- नीलामी के दौरान 4 टीमें ऐसी हैं, जो 10-10 खिलाड़ी खरीद सकती हैं।
अब बात करते है किस टीम के पास कितने खिलाडियों को खरीदने की जगह है l और वह कितने विदेशी खिलाड़ी खरीद सकता है l
- सबसे ज्यादा 12 खाली स्लॉट बेंगलुरु के पास हैं। इसमें 6 विदेशी शामिल हैं।
- दिल्ली में 11 खिलाड़ियों की जगह खाली है। वह 5 विदेशियों को टीम में शामिल कर सकती है।
- कोलकाता में भी 11 खिलाडियों की जगह खाली है l जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल है l
- राजस्थान में 11 खिलाडियों की जगह खाली है l जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल है l
- पंजाब में 9 खिलाडियों की जगह खाली है l जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल है l
- हैदराबाद में 7 खिलाडियों की जगह खाली है l जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल है l
- मुंबई में 7 खिलाडियों की जगह खाली हैं। जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल है l
- चेन्नई में 5 खिलाडियों की जगह खाली है l जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल है l
Live IPL Auction 2020
इस पूरी सूची में 73 खिलाड़ी चुने जाएंगे l कुल 332 खिलाडियों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा पैसे पंजाब के पास है l
वही मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा राशि खर्च करने के मामले में पहले स्थान पर है। उसने अब तक 71.95 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
वही चेन्नई इस मामले में 70.40 करोड़ रुपए खर्च कर दूसरे नंबर पर है।
हैदराबाद (68 करोड़) के साथ तीसरे नंबर पर है। अब इस टीम के पास 17 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए होंगे।
बात करें कोलकाता की तो इसके पास 35.65 करोड़ रुपए करने को होंगे l
राजस्थान के पास 28.90 करोड़ रु खर्च करने को होंगे l
बेंगलुरु के पास 27.90 करोड़ रु खर्च करने को होंगे l
Live IPL Auction 2020
चेन्नई के पास 14.60 करोड़ रु खर्च करने को होंगे l
दिल्ली के पास 27.85 करोड़ रु खर्च करने को होंगे l
हैदराबाद के पास 17 करोड़ रु खर्च करने को होंगे l
अंत में मुंबई के पास सिर्फ 13.05 करोड़ रु खर्च करने को होंगे।
19 दिसंबर को हो जाए तैयार आईपीएल 2020 की नीलामी को देखने के लिए और सभी आठ टीमों के दम देखने कोl Live IPL Auction 2020
आईपीएल 2020 (IPL 2020) की सभी आठ टीमें इस प्रकार है l
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
- चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings )
- दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals )
- किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab )
- कोलकाता नाईट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders )
- मुंबई इंडियनस ( Mumbai Indians )
- राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals)
- सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad)
बस एक क्लिक में जानियें IPL-12 के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर-विजेताओं के बारे में
आईपीएल 12(IPL) : मुंबई रिकॉर्ड चौथी बार बनी Champion, मैन ऑफ द मैच-बुमराह
Live IPL Auction 2020Live IPL Auction 2020